महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश में अधिकांश सीटें फुल
श्रीनारद मीडिया / प्रतीक कु. सिंह /मोतीहारी , पूर्वी चम्पारण
मोतीहारी/ पूर्वी चम्पारण:- महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए विभिन्न विभागों में नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हुई। नामांकन प्रकिया के दौरान अनेक विभागों में निर्धारित सीटें भर गई तो दूसरी तरफ कुछ विभागों में नामांकन के उपरांत कुछ सीटें खाली हैं।
विश्वविद्यालय के अधिकांश विभागों में परास्नातक और कुछ विभागों में स्नातक के पाठ्यक्रम संचालित हैं। साथ ही पीएच. डी. पाठ्यक्रम भी संचालित होते है। प्रवेश समिति के सदस्य प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी पीएच. डी. में प्रवेश परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर जबकि परास्नातक एवं स्नातक में प्रवेश मेरिट के आधार पर निर्धारित है। लगभग सभी विषयों में स्नातक एवं परास्नातक में कुल 33 सीटें हैं, जिसमें 16 सीटें अनारक्षित श्रेणी के लिए, ओबीसी श्रेणी में 8 सीटें, अनुसूचित जाति के श्रेणी में 4 सीटें, अनुसूचित जनजाति के श्रेणी में 2 सीटें और आर्थिक पिछड़ा वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के श्रेणी में 3 सीटें हैं। प्रो. पवनेश कुमार ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी अधिकांश पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश हेतु आवेदन निर्धारित सीटों से बहुत अधिक आयी थी।
वाणिज्य विभाग के परास्नातक कोर्स एम.कॉम में 33 में से 30 सीटें पूर्णतः फुल हो गई है। अनुसूचित जाति श्रेणी में 2 और अनुसूचित जनजाति श्रेणी में केवल 1 सीटें रिक्त है। वही स्नातक कोर्स बी.कॉम की सभी श्रेणी के 33 सीटें पूर्ण रूप से भर गई है।
हिन्दी विभाग में पीजी के लिए 33 सीटों में से 15 सीटों पर नामांकन हुआ हैं।
भौतिकी विभाग के एमएससी पाठ्यक्रम हेतु 33 सीटों में से 23 सीटों पर नामांकन संपन्न हुआ ।
गणित विभाग के परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 33 सीटों में से 24 सीटों पर नामांकन हुआ हैं। 9 सीटें शेष है। जिसमें ओबीसी श्रेणी के 7 और अनुसूचित जाति के 2 सीटें सम्मिलित हैं। अंग्रेजी विभाग के परास्नातक पाठ्यक्रम के लिए 11 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। पीजी अर्थशास्त्र विषय के 33 सीटों में से 24 सीटों पर नामांकन हुआ हैं। प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. संतोष त्रिपाठी ने बताया कि शेष सीटों पर नामांकन प्रक्रिया विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार विभाग संपादित करेगा।