Breaking

बेतिया के चनपटिया अंचल से निगरानी विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया

बेतिया के चनपटिया अंचल से निगरानी विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

 

बेतिया के चनपटिया अंचल से निगरानी विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी का नाम नागेंद्र राम है और वह एक मामले में रिश्वत ले रहा था।बेतिया से जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक राजस्व कर्मचारी नागेंद्र राम 12 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है.

निगरानी विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है। निगरानी विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, दाखिल खारिज के एक मामले का निपटारा करने के एवज में राजस्व कर्मचारी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। घूस की रकम लेने के लिए राजस्व कर्मचारी ने एक प्राइवेट स्टाफ भी रखा हुआ था। निगरानी ने इस प्राइवेट स्टाफ को भी गिरफ्तार किया है। इस शख्स का नाम अमन कुमार बताया जा रहा है। अमन कुमार ही राजस्व कर्मचारी के लिए सारी डील करता था। दाखिल खारिज से जुड़े जिस मामले को कराने के लिए रिश्वत ली गई उससे 15 हजार रुपये में तय किया गया था और 12 हजार रुपये की रकम लेते हुए राजस्व कर्मचारी गिरफ्तार किए गए हैं।

 

चनपटिया बाजार के जगदीश प्रसाद ने बताया कि आपसी बटवारा के दाखिल खारिज के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन दिया था। जगदीश प्रसाद ने बताया कि बहुत दिन से उन्हें राजस्व कर्मचारी नागेंद्र राम ने उनसे 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। बाद में जब उन्होंने 50 हजार रुपये देने में खुद को सक्षम नहीं बताया तो उन्होंने कहा कि उनके निजी स्टाफ अमन सिंह से आप बात कर लीजिये। जगदीश प्रसाद ने बताया कि अमन सिंह ने 15 हजार रूपये में काम करने को कहा। इसलिए आज वो 12 हजार रुपये लेकर अंचल कार्यालय पहुंचे थे। उसके बाद निगरानी की टीम ने राजस्व कर्मचारी नागेंद्र राम और उनके सहयोगी अमन सिंह को रंगे हाथ धर दबोचा।

यह भी पढ़े

गवर्नर शक्तिकांत दास आने वाले 3 सालों तक आरबीआई के गवर्नर बने रहेंगे.

मोतीहारी:महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन राष्ट्रीय ई-प्रश्नोत्तरी शृंख्ला का हुआ आयोजन

मोतीहारी:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश में अधिकांश सीटें फुल

मोतीहारी:महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए प्रवेश में अधिकांश सीटें फुल

Leave a Reply

error: Content is protected !!