महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन राष्ट्रीय ई-प्रश्नोत्तरी शृंख्ला का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया / प्रतीक कु. सिंह /मोतीहारी, पूर्वी चम्पारण
मोतीहारी :भौतिक विज्ञान विभाग, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) ने आजादी का अमृत महोत्सव के अधीन राष्ट्रीय ई-प्रश्नोत्तरी शृंख्ला के क्रम में क्वांटम यांत्रिकी एवं लेज़र भौतिकी विषय पर ‘भौतिकी की समझ’ शीर्षक पर पहला ई-प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रो. संजीव कुमार शर्मा, माननीय कुलपति, महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी (बिहार) ने इस कार्यक्रम का आभासीय माध्यम से उद्घाटन किया और इस आयोजन के सफल कार्यान्वयन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रो. अजय कुमार गुप्ता (विभागाध्यक्ष), प्रो. संतोष कुमार त्रिपाठी, प्रो. सुनील कुमार श्रीवास्तव, डॉ. नीलाभ श्रीवास्तव, डॉ. पवन कुमार और डॉ. अरविंद कुमार शर्मा (आयोजन सचिव) उपस्थित थे।
देश भर के विभिन्न प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थानों जैसे बीएचयू, आईआईटी, एनआईटी, डीयू, केंद्रीय / राज्य विश्वविद्यालयों के 300 से अधिक प्रतिभागियों ने बहुत ही उत्साह के साथ इस आयोजन में अपनी सहभागिता की। इस ई-क्विज़ शृंखला का उद्देश्य भौतिक विज्ञान विषय के बुनियादी समझ को बढ़ाना है और स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के बीच इस विषय की रुचि पैदा करना है, जिससे छात्र की सीखने की प्रक्रिया को प्रभावी ढंग से सुगम बनाया जा सके और उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं जैसे नेट/गेट/जेस्ट आदि परीक्षाओं की ओर उन्मुख किया जा सके।
इसके अलावा, आने वाले दिनों में भौतिक विज्ञान के अन्य मुख्य क्षेत्रों विशेष रूप से सॉलिड स्टेट फिजिक्स, क्लासिकल मेकैनिक्स, आणविक एवं परमाणु भौतिक विज्ञान, , उष्मगतिकी भौतिक विज्ञान और सांख्यिकीय भौतिकी आदि क्षेत्रों की समझ को विकसित करने के लिए इस प्रकार के आयोजन को जारी रखा जाएगा। यह निश्चित रूप से विद्यार्थियों को अपने विषय ज्ञान का आकलन करने और विषय जनित समझ को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा।