Breaking

सिधवलिया प्रखंड में 402 प्रत्‍याशियों ने पंचायत चुनव में किया  नामांकन

सिधवलिया प्रखंड में 402 प्रत्‍याशियों ने पंचायत चुनव में किया  नामांकन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजु, सिधवलिया, गोपालगंज, (बिहार):

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर हो रहे नामांकन के अंतिम दिन भी प्रखण्ड कार्यालय के इर्दगिर्द खूब भीड़ देखी गयी। चुनाव के 9 वीं चरण के चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को कुल 136 नामांकन दाखिल हुआ जिसमें मुखिया के तेरह पद के लिए 25 ,सरपंच के तेरह पद के लिए 4, बीडीसी के 18 पद के लिए 13, वार्ड के 179 पद के लिए 50, तथा पंच के 179 पद के लिए 44 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज कराया।


प्रखण्ड के पंचायत चुनाव के मद्देनजर 23 अक्टूबर से हुए 29 अक्टूबर तक चल रहे नामांकन कार्य मे प्रत्याशियों एवं समर्थकों का जोश चरम पर रहा। जिसमे महिलाएं बड़ी जोर शोर के साथ अपना नामांकन दर्ज करें। प्रखण्ड में नामांकन के अंतिम दिन

तक कुल 402 पदों के लिए कुल 1701 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया जिसमे मुखिया के 13 पद के लिए कुल 135, सरपंच के 13 पदों के लिए 90, बीडीसी के 18 पदों के लिए कुल 156, वार्ड के 179 पदों के लिए कुल 900 तथा पंच के 179 पदों के लिए कुल 420 पत्यसियों ने अपना नामांकन दर्ज कराया।

निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ अभ्युदय एवं सह निर्वाची पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि आज शनिवार से अगला कार्य आरम्भ कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

गोली लगने से युवक घायल.

समाज-क्रांति के पुरोधा थे सुब्बारावजी.

तनाव के बीच ड्रैगन का कानून वाला दांव,क्यों?

बेतिया के चनपटिया अंचल से निगरानी विभाग ने बड़ी कारवाई करते हुए एक रिश्वतखोर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!