Breaking

628 पदों के लिए 2207 लोगों ने किया नामांकन

628 पदों के लिए 2207 लोगों ने किया नामांकन
आज से समीक्षा शुरू तीन दिन तक चलेगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

2500 कटा था एन आर ।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)


पंचायत चुनाव में मुखिया , सरपंच , बी डी सी के अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र का शनिवार को
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ के कार्यालय कक्ष में पंचायतवार समीक्षा शुरू की गई । मुखिया पद का सभी अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया । यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि कुल 628 पदों के लिए कुल नामांकन 2207
अभ्यर्थियों ने किया है । उन्होंने बताया कि 20 पंचायत में मुखिया के 20 सरपंच के 20 बी डी सी के 28 वार्ड के 280 तथा पंच के 280 पद है । जिसमे मुखिया पद के लिए 195 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 77 महिला अभ्यर्थी 118 । सरपंच पद के लिए कुल नामांकन 127 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 59 , महिला अभ्यर्थी 68 है । बी डी सी
के लिए कुल नामांकन 183 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 82 तथा महिला अभ्यर्थी 101 है ।
वार्ड पद के लिए कुल नामांकन 1170 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 522 तथा महिला अभ्यर्थी 648 है । पंच पद के लिए कुल नामांकन 532 है हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 170
तथा महिला अभ्यर्थी 362 है । मुखिया , सरपंच तथा बी डी सी के अभ्यर्थियों के समीक्षा के लिए घोषित समय सारणी से पहले ही अभ्यर्थियों तथा प्रस्तावकों को भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हो गई थी । उन्होंने बताया कि लगभग 2500 एन आर कटा था । समीक्षा में सभी ए आर ओ भी उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

पीएम मोदी ने जो बाइडन और इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की.

Raghunathpur:दुदहा निवासी सुदामा सिंह की निधन पर फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी ने जताया दुःख

इंस्पेक्टर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!