628 पदों के लिए 2207 लोगों ने किया नामांकन
आज से समीक्षा शुरू तीन दिन तक चलेगा
2500 कटा था एन आर ।
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट ‚ सीवान (बिहार)
पंचायत चुनाव में मुखिया , सरपंच , बी डी सी के अभ्यर्थियों का नामांकन प्रपत्र का शनिवार को
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ के कार्यालय कक्ष में पंचायतवार समीक्षा शुरू की गई । मुखिया पद का सभी अभ्यर्थियों का नामांकन सही पाया गया । यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि कुल 628 पदों के लिए कुल नामांकन 2207
अभ्यर्थियों ने किया है । उन्होंने बताया कि 20 पंचायत में मुखिया के 20 सरपंच के 20 बी डी सी के 28 वार्ड के 280 तथा पंच के 280 पद है । जिसमे मुखिया पद के लिए 195 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 77 महिला अभ्यर्थी 118 । सरपंच पद के लिए कुल नामांकन 127 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 59 , महिला अभ्यर्थी 68 है । बी डी सी
के लिए कुल नामांकन 183 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 82 तथा महिला अभ्यर्थी 101 है ।
वार्ड पद के लिए कुल नामांकन 1170 हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 522 तथा महिला अभ्यर्थी 648 है । पंच पद के लिए कुल नामांकन 532 है हुआ है । जिसमे पुरुष अभ्यर्थी 170
तथा महिला अभ्यर्थी 362 है । मुखिया , सरपंच तथा बी डी सी के अभ्यर्थियों के समीक्षा के लिए घोषित समय सारणी से पहले ही अभ्यर्थियों तथा प्रस्तावकों को भीड़ प्रखंड कार्यालय परिसर में जमा हो गई थी । उन्होंने बताया कि लगभग 2500 एन आर कटा था । समीक्षा में सभी ए आर ओ भी उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
पीएम मोदी ने जो बाइडन और इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात की.
Raghunathpur:दुदहा निवासी सुदामा सिंह की निधन पर फुलवरिया मुखिया डॉ•मीना कुमारी ने जताया दुःख
इंस्पेक्टर के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की छापेमारी