भारतीय स्टेट बैंक ने दिया जीविका समूहों को एक करोड़ रुपये का ऋण

भारतीय स्टेट बैंक ने दिया जीविका समूहों को एक करोड़ रुपये का ऋण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान( बिहार):


सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के  जामो मोड़ स्थित समृद्धि जीविका संकुल संघ में जीविका और भारतीय स्टेट बैंक के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा के तहत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के लिए कैम्प लगाया गया। इस जीवन बीमा कैंप के साथ ही साथ मेगा ऋण कैंप के तहत कुल एक करोड़ एक लाख रुपये की राशि का वितरण 70 समूहों के जीविका दीदियों के बीच इस धन राशि का चेक भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह ने दिया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार सिंह , मुख्य प्रबंधक विक्रय राकेश कुमार, शाखा प्रबंधक रवींद्र मोची , क्षेत्र अधिकारी मुन्ना कुमार और प्रभारी जिला प्रबंधक दयानन्द भारती ने संयुक्त रूप से स्वयं सहायता समूहों की दीदियों को स्वरोजगार करने एवं अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने पर बल दिया। जीविका के प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक प्रीतम कुमार ने सभा को संबोधन करते हुए कहा कि समूहों से जुड़ी सभी दीदियां कोरोना काल के बाद के इस चरण मे प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से स्वयं एवं अपने परिवार के सभी सदस्यों से जुड़कर किसी भी प्रकार की अनहोनी होने पर अपने आश्रितों को दुर्घटना बीमा की राशि का लाभ ले सकती हैं ।
सभी उपस्थित अतिथियों ने दीदियों को संबोधित करते हुए बताया कि गरीबी के दुष्चक्र से निकलकर खुद स्वावलंबी बनाना है। इस प्रयास के लिए जीविका समूहों को निरंतरता से भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा निरंतर ऋण मुहैया करवाया जा रहा है ताकि समूहों से जुड़ी दीदियां आत्मनिर्भर बने।
इस कैंप में जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक रवि प्रकाश पांडेय, संतोष कुमार ,सामुदायिक समन्वयक रजनीश, राजेश कुमार, रंजीत कुमार,विषम्भर कुमार, सुरेश पासवान , जीविका उत्प्रेरक नीलम देवी,नेहा देवी, शोभा देवी, कुसुम मिश्रा, लीलावती देवी , कृपा कुमारी सहित सभी जीविका दीदियां उपस्थित थीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!