पटना हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय करोल ने सीवान व्‍यवहार न्‍यायालय के नए भवन का किया उद्घाटन.

पटना हाईकोर्ट के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय करोल ने सीवान व्‍यवहार न्‍यायालय के नए भवन का किया उद्घाटन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

जिले में 92 हजार से ज्यादा मुकदमा हैं लंबित-मुख्य न्यायाधीश.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पटना उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश संजय करोल रविवार को सीवान पहुंचे। उन्‍होंने शहर के दाहा नदी पुल समीप स्थित जिला सिविल कोर्ट में नवनिर्मित पंच मंजिला न्यू कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया। न्यू कोर्ट बिल्डिंग न्यायिक कार्य के लिए अब मुख्य भवन होगा। व्यवहार न्यायालय में कार्यरत सभी न्यायालय को यथासंभव इसमें स्थानांतरित किया जाएगा ताकि एक ही जगह से सुगमता पूर्वक मामलों का निपटारा किया जा सके।

व्यवहार न्यायालय सिवान करीब 200 मीटर के परिक्षेत्र में फैला हुआ है तथा आवागमन को लेकर भी कई प्रकार की सुविधाएं होती हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए कोर्ट बिल्डिंग की स्थापना की गई है।

जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा की देखरेख में व्यवस्थाएं की गई हैं। कार्यक्रम की रूप रेखा अपर जिला न्यायाधीश प्रथम एके झा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रभारी जितेंद्र कुमार द्वारा तैयार की गई थी। उद्घाटन सत्र के पश्चात न्यायाधीशों का कक्ष आवंटित किया गया एवं संबंधित न्यायाधीशों के कार्यालय का भी व्यवस्थापन किया गया। तत्पश्चात सुगमता पूर्वक न्यायिक कार्य के लिए हरी झंडी मिल गई। इस मौके पर सभी न्यायाधीश एवं अधिवक्ता उपस्थित थे।

 इस दौरान मंच पर मुख्य न्यायाधीश और 11 न्यायाधीशों को शॉल और पौधा देकर सम्मानित किया गया. पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने कहा कि सिवान में तीसरी बार आया हूं. सीवान के कई जगहों पर जाने का मुझे सौभाग्य मिला है.
पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने कहा कि सीवान में 92 हजार केस पेंडिंग हैं. जिसमें 10 वर्ष पुराने केस की संख्या 14 हजार हैं, तो वहीं 20 वर्ष पुराने केस की संख्या 10 हजार है. जबकि 30 वर्ष से ज्यादा पुराने केस की संख्या 5 हजार हैं. मुख्य न्यायाधीश ने सिवान के जजों से ये सभी बातें कही. उन्होंने साथ ही ये भी कहा लोगों के आंसू पोछने, इंसाफ और न्याय दिलाने के लिए हम बेस्ट करें.

Leave a Reply

error: Content is protected !!