चाक की लय पर थिरक रहा कुम्हारों का जीवन.
आधुनिकता की चकाचौंध में मिट्टी के दीयों का क्रेज हुआ कम.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दीप बिन दीपावली अधूरी मानी जाती है. इसलिए दिवाली को और ही अधिक विशेष बनाने के लिए कई महीनों से कुम्हारों का पूरा परिवार लग जाता है. तब जाकर हजारों दीये व खिलौने तैयार होते है. दीपोत्सव का महापर्व दीपावली अब कुछ ही दिन शेष बचें है. इस पर्व में मिट्टी के दीये और खिलौने का खास महत्व माना जाता है. लेकिन आज के दौर में मिट्टी के बने शानदार दीयों का कोई कद्रदान नहीं मिल रहा है. कुम्हारों का इस पुश्तैनी पेशे पर एक बार फिर ग्रहण लगते दिख रहा है. कई कुम्हारों के नन्हें-नन्हें बच्चों के हाथ कई महीनों से मिट्टी में सने होते है.
पूरा परिवार अपनी जिम्मेदारियों के तहत इस निर्माण कार्य में लगे रहते है. लेकिन मेहनत का फल इन्हें नहीं मिल पाता है. आधुनिक युग में घी और तेल काफी मंहगे होने से दीया जलाना तो दूर इनलोगों के पूरे परिवार का खाना जुटाना भी मुश्किल सा हो गया है. वैसे तो मिट्टी के बर्तन का इस्तेमाल शादी-विवाह, पूजा या फिर कोई पर्व त्यौहारों में होता है, लेकिन देश भर में चमचमाती और आकर्षित करती चाइनीज सामानों के आगे नन्हें-नन्हें हाथों से बने मनमोहक दीयों की बिक्री की पनपी उम्मीदों पर कुम्हारों की सूरत बिगड़ चुकी है.
दीपोत्सव के इस महोत्सव पर लोगों का जीवन रौशन करने वाले कुम्हारों की जिंदगी में भी खुशहाली अपेक्षित है. पौराणिक ग्रंथों में बताया गया है कि लंका जीतने के बाद अयोध्या में भगवान श्री राम के आगमन के उत्साह में दीपावली मनाया जाता है. इस दिन लोग मिट्टी के दीये जलाकर खुशियां मनाते है. इस दिन माता लक्ष्मी एवं गणेश जी की पूजा जाती है. मिट्टी के दीपक की जगह कुछ वर्षों से चायनीज लाइटों ने ले लिया है, जिसकी वजह से कुम्हारों का कमर टूट गया है.
बतादें कि दीपावली का त्योहार आने कि सबसे अधिक इंतजार कुम्हारों कि होती है. वही, दिवाली अब दीप बनाने वालों के लिए खुशी कि जगह मायूसी का त्योहार बनता जा रहा है. सुनील कुमार पंडित, राजकुमार पंडित, सुरेश पंडित, दिलीप पंडित, सहित अन्य कुम्हारों ने बताया कि चाइनीज बल्बों के आगे मिट्टी के दीये फीके पड़ गये है. लागत मूल्य एवं मेहताना भी ठीक से नहीं निकल पाता है. इसे अंतिम रूप देने के लिए सभी परिवार के साथ चार महीनों से मिट्टी के हाथ से सने होते हैं.
तब जाकर दीये व खिलौने तैयार होते हैं. लेकिन अन्य समानों के दाम बढ़ने के बाद भी मिट्टी के दीये का उचित भाव नहीं बढ़ा है. कल भी 60 रुपये सैकड़ा बेचते थे और आज भी उसी भाव में बेच रहे हैं. बस भाव बढ़ा है तो चाइनीज लाइटों का. उन्होंने कहा कि सारकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए नहीं तो कुम्हारों का पुष्तैनी पेशा आने वाले समय में खत्म हो जायेगा.
- यह भी पढ़े…….
- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा रक्तदान के मेगा कैंप का सीवान सदर अस्पताल में हुआ आयोजन.
- विस्मार्क का काम सरदार पटेल के काम के आगे फीका है ः दुर्गेश कुमार
- महराजगंज निवासी पुनीत तिवारी को अज्ञात अपराधियो ने गोली मारकर की हत्या
- पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल ने सीवान व्यवहार न्यायालय के नए भवन का किया उद्घाटन.
- सीवान के अर्चना ज्वेलर्स में हुए लूटकांड में STF ने पकड़े 6 लुटेरे, लूटा गया सोना और 12 बोर की बंदूक बरामद.