रवि महोत्सव में किसानों को खेती करने के नए तकनीकी के बारे में जनकारी दिया गया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के ई किसान भवन परिसर में रवि महोत्सव सह कृषक प्रशिक्षण तथा अमृत महोत्सव का आयोजन हुआ।जिसकी अध्यक्षता बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियो ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान कृषि समन्वयक हरि किशोर सिंह ने किसानों को कृषि क्षेत्र में तकनीकी की जनकारी दिया।साथ ही जीरोटिलेन से गेहूँ की खेती,मिट्टी जांच का फायदा,फसल अवशेष जलाने से हानि पर किसानों को विस्तार से बताया गया।रवि 2021 में अनुदानित बीज,यंत्र,आदि पर भी चर्चा हुई।इस मौके पर अंचलाधिकरी मृत्युंजय कुमार,प्रवर्तन पदाधिकारी सुबोध कुमार,शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार,कृषि पदाधिकारी नवल किशोर सिंह,शरिजु अंसारी,आत्मा अध्यक्ष सुमन कुमार शर्मा,किसान सलाहकार प्रशांत कुमार राजेन्द्र कुमार,जितेंद्र सिंह समेत दर्जनों किसान उपस्थित हुए।
यह भी पढ़े
कुशल नेतृत्व के परिचायक थे सरदार पटेल.
अर्द्धसैनिक कैंटिन में हुई भीषण चोरी में कबाड़ी दुकान से सामान सहित ट्रक
लौह महिला इंदिरा गांधी अंतिम समय तक करती रहीं देश सेवा-राहुल गांधी.
Raghunathpur:अनियंत्रित डम्फर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को कुचला