Breaking

दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई तो नवविवाहिता ने थाने में खाया जहर, 2 महीने पहले हुआ था लव मैरिज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

 

मोतिहारी में पुलिस अभिरक्षा में विवाहिता की मौत से हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक प्रेम विवाह के बाद नवविवाहिता को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जा रहा था. जिसकी शिकायत लेकर लड़की श्रेया शर्मा शनिवार को महिला थाना में न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. जहां उसकी तबीयत बिगड़ने पर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां उसकी मौत हो गई. महिला द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने की बात बतायी जा रही है. लेकिन पुलिस जांच की बात कह रही है.

मृत महिला श्रेया शर्मा जहानाबाद के अमरपुरा थाना क्षेत्र स्थित चक्रधमपुर गांव की रहने वाली थी. श्रेया ने करीब तीन महीना पहले पूर्वी चम्पारण जिला के गोविन्दगंज थाना क्षेत्र स्थित मुड़ा गांव निवासी राहुल सिंह के साथ रांची में प्रेम विवाह किया था. मायके वालों का कहना है कि श्रेया को दहेज के लिए ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा था. जिस कारण श्रेया और राहुल में विवाद हो गया और राहुल चार दिनों पूर्व अपने गांव मुड़ा आ गया.

 

जिसकी शिकायत लेकर लड़की श्रेया शर्मा शनिवार को मोतिहारी के महिला थाना पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस अभिरक्षा में तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान श्रेया की मौत हो गयी है. श्रेया के जहर खाने से उसकी मौत होने की बात बतायी जा रही है. घटना के बाद जिला पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि थाना में आने के साथ ही श्रेया शर्मा की तबीयत खराब हो गयी थी. जिसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गयी है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही श्रेया के मौत का कारणों का पता चल सकेगा. उन्होंने कहा कि श्रेया के परिजन जहानाबाद से पहुंचे हैं. जिनके शिकायत पर श्रेया के ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े

धनकुबेर’ निकला बिहार पुलिस का इंस्पेक्टर, अकाउंट में मिले 92 लाख कैश, करोड़ों की संपत्ति भी खरीदी

सूरज में उठे सुनामी का आज भी धरती पर पड़ेगा असर, आसमान में दिख सकता है दिवाली जैसा नजारा

कोरोना संक्रमण का बढ़ा खतरा, दिल्‍ली में 99 फीसदी नमूनों में डेल्टा वेरिएंट का पता चला

 नेशनल ऑथर्स डे पर विशेष

Leave a Reply

error: Content is protected !!