‘मोदी है भारत का गहना’ के नारे के साथ मोदी का ग्लासगो में भव्य स्वागत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय समुदाय के लोगों ने भी मुलाकात की। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी-20 सम्मेलन को फलदायी बताया था। बता दें कि पीएम मोदी कोप-26 कांफ्रेंस के महत्वपूर्ण 26वें सत्र में भाग लेने के लिए दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं। तो चलिए प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तस्वीरें देखते हैं।पांच और देश भारत के टीकाकरण प्रमाण पत्र को मान्यता देते हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज स्कॉटलैंड के ग्लासगो में पहुंच गए हैं। यह तस्वीर प्लेन से उतरते वक्त की है। बता दें कि कोप -26 में हिस्सा लेने के लिए पीएम यहां पर पहुंचे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 दिन के यूरोप दौरे पर हैं। रविवार को G-20 समिट खत्म होने के बाद PM मोदी COP-26 समिट में भाग लेने ग्लासगो पहुंचे। यहां भारतीय मूल के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट से होटल पहुंचे मोदी का लोगों ने अभिनंदन कर गाना गाया। लोगों ने कहा- इस देश का यारों क्या कहना, मोदी है भारत का गहना।
- खबरें और भी हैं…
- पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले में,चार को फांसी; दो को उम्रकैद.
- सरकार ने ठाना है, पूरे राज्य में उद्योग लगाना है: शाहनवाज हुसैन
- नेशनल ऑथर्स डे पर विशेष
- आम व्यक्ति को न्याय दिलाना हमारा लक्ष्य होना चाहिए – न्यायमूर्ति संजय करोल.
- दाहा नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
।