सदर एसडीओ के आदेश के 100 दिनों बाद भी रघुनाथपुर का मुख्य मार्ग नही हुआ अतिक्रमणमुक्त
अनुमंडल क्षेत्र के सभी अंचलाधिकारी व सभी थानाध्यक्ष को सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने का आदेश है निर्गत
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, सीवान (बिहार)
सीवान सदर अनुमंडल अंतर्गत सभी प्रखंडों में सभी राष्ट्रीय उच्च पथों (NH), राज्य उच्च पथों (SH) एवं वृहत जिला पथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने सभी अंचलाधिकारी व सभी थानाध्यक्षो को आदेशित किया है।लेकिन आदेश निर्गत होने के 100 दिनों बाद भी सड़के अतिक्रमण का शिकार हैं जिसकारण जाम ही नही महाजाम लग जा रहा हैं। अपर मुख्य सचिव बिहार सरकार द्वारा 22 जुलाई को सूबे के सभी पथों पर से अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश प्राप्त है। जिसमें कहा गया है कि राष्ट्रीय उच्च पथ, राज्य पथ व जिला पथों के फुटपाथ पर आम लोगों के द्वारा निजी सामान यथा-बालू, गिट्टी, खाद्दान्न, जलावन, पशुचारा आदि रख दिया जाता है जिससे पथों पर आवागमन बाधित होता है। पथ के फुटपाथ पर अतिक्रमण के कारण दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है। यहा तक कि स्थानीय थाने के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां भी फुटपाथ पर खड़ी कर दी जाती है जिससे आवागमन अवरुद्ध होता है। जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने अनुमंडल के सभी अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अभियान चलाकर इन पथों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाय।
यह भी पढ़े
‘मोदी है भारत का गहना’ के नारे के साथ मोदी का ग्लासगो में भव्य स्वागत.
पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले में,चार को फांसी; दो को उम्रकैद.
सरकार ने ठाना है, पूरे राज्य में उद्योग लगाना है: शाहनवाज हुसैन