बिहार के 2 आईएएस अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी ‚ राजेश मीणा सारण के डीएम बने
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
बिहार के 2 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. सारण के डीएम देओर नीलेश रामचंद्र को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित किया गया है. निलेश रामचंद्र को केंद्रीय मंत्री आरसीपीसी का आप्त सचिव नियुक्त किया गया है. लिहाजा उन्हें नव पदस्थापन पर योगदान के लिए बिहार सरकार ने विरमित कर दिया है।
सारण में नये डीएम
वहीं सहकारिता विभाग में निबंधक राजेश मीणा को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक सारण का जिलाधिकारी बनाया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
यह भी पढ़े
‘मोदी है भारत का गहना’ के नारे के साथ मोदी का ग्लासगो में भव्य स्वागत.
पटना सीरियल बम ब्लास्ट मामले में,चार को फांसी; दो को उम्रकैद.
सरकार ने ठाना है, पूरे राज्य में उद्योग लगाना है: शाहनवाज हुसैन