Raghunathpur: जलजमाव से बर्बाद हो रही धान की फसल को बचाने के लिए बीडीसी प्रत्याशी ने सीओ को दिया आवेदन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड अंतर्गत हरनाथपुर गांव निवासी व बीडीसी प्रत्याशी ललन सिंह ने सिसवन अंचलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत की है कि रघुनाथपुर प्रखंड के करसर पंचायत के हरनाथपुर गांव में सैकड़ों बीघा में लगी धान की फसल में जलजमाव होने से फसल बर्बादी के कगार पर है।
जिसका मुख्य कारण पचभिंडा पुल के पास से बंगरा पड़री होते हुए कटवार तक का पानी मछली मारने वाले लोगों के द्वारा बांधकर रखा गया है जिससे किसानों की फसल पर खतरा मंडराने लगा है। उन्होंने अंचलाधिकारी से आग्रह किया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए अपने स्तर से जांच करा कर जलजमाव से किसानों को निजात दिलाया जाय व किसानों की फसल बर्बाद होने से बचाया जाय।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः अरना में करंट लगने से गाय की मौत, पशुपालक दुखी
अमनौर में पंचायत चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन प्रत्याशियों की उमड़ी भीड़
मशरक में एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आने से ग्वाले की मौत
युवक के सिर में गोली मारकर हत्या