भगवानपुर हाट की खबरें –    मुख्यमंत्री हरित संयंत्र योजनान्तर्गत पांच पैक्सों को मिले ट्रैक्टरों का हुआ भौतिक सत्यापन

भगवानपुर हाट की खबरें –    मुख्यमंत्री हरित संयंत्र योजनान्तर्गत पांच पैक्सों को मिले ट्रैक्टरों का हुआ भौतिक सत्यापन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री हरित संयंत्र योजनान्तर्गत प्रखंड के पांच पैक्सों को मिले नये ट्रैक्टरों का मंगलवार को भौतिक सत्यापन प्रखंड कार्यालय परिसर में किया गया। प्रखंड के पांच पैक्सों बलहां एराजी, भीखमपुर, मिरजुमला, शंकरपुर व दक्षिणी साघर सुल्तानपुर पैक्सों में करीब चार महीने पहले मुख्यमंत्री हरित संयंत्र योजना से ट्रैक्टरों की खरीद की गई थी। मिरजुमला पैक्स अध्यक्ष बबन तिवारी ने बताया कि इस योजना के तहत चयनित किए गए प्रखंड के पांच पैक्सों में पचास प्रतिशत अनुदान पर ट्रैक्टरों का क्रय जेम पोर्टल के माध्यम से किया गया था। लेकिन ये ट्रैक्टर पैक्सों की शोभा बढ़ा रहे हैं। क्योंकि रोटावेटर(हल) व अन्य कृषि संयंत्रों के क्रय के लिए विभाग से अभी कोई निर्देश नहीं मिला है। बहरहाल जिला सहकारिता पदाधिकारी के निर्देश पर आए कृषि विभाग के सहायक अभियंता आलोक कुमार, बीसीओ रंजीत कुमार, अनिल कुमार, आलोक कुमार ने जेम पोर्टल से क्रय से संबंधित आवश्यक कागजातों की जांच की। मौके पर पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा, हरिमोहन सिंह, विकास कुमार, शम्भू प्रसाद उपस्थित थे ।

 

 

चंवरी के गड्ढे में डूबने से युवती की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
सुबह करीब आठ बजे से घर से गायब थी युवती
पुलिस के पहुंचने पर गड्ढे से निकाला गया शव

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):


थाना क्षेत्र के पिपरहियां गांव में मंगलवार को घर के बगल के चंवरी में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक युवती की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। उसका शव पानी में उपलाता हुआ मिला। मृतका अखिलेश्वर सिंह की एकलौती पुत्री सोनी कुमारी थी। युवती की मौत की खबर मिलते हीं कोहराम मच गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष पंकज कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया युवती की मौत संदेहास्पद लग रहा है। उसके मुंह से झाग निकला हुआ था। उन्होंने डॉक्टर से मंतब्य की मांग की है। वहीं परिजनों ने बताया कि वह बीए पार्ट वन की छात्रा थी। सोमवार को वह छपरा पार्ट वन की परीक्षा देने गई थी, जिसमें वह परीक्षा से निष्कासित कर दी गई थी। इससे वह काफी आहत थी। संभवतः इससे आहत होकर उसने पानी में डूबकर अपनी जान दे दी है। इसकी खबर लगते हीं परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। इसे देखने के लिए दरवाजे पर लोगों की भीड़ लग गई। मृतका के चार भाई विकास, बिट्टू, हलचल व वाशु हैं। मौत की सूचना मिलने पर डॉ. रविन्द्र कुमार, जितेन्द्र कुमार पासवान, संजय प्रसाद गुप्ता, सुमन्त कुमार व अन्य लोगों ने दरवाजे पर पहुंच परिजनों को सांत्वना दी।
दीपावली से दो दिन पूर्व हुई इस घटना से गांव के लोग काफी दुखित है । बताया जाता है कि मृतका युवती परिवार की काफी चहेती थी । युवती का काफी समय तक घर में नहीं होने पर परिजन उसकी तलाश में जुट गए । पूछताछ में किसी बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया कि वह चवरी की
ओर जा रही थी । जब परिजन चवरी की ओर खोजते गए तो पानी में उपलता शव देखा ।

 

नाम वापसी के प्रथम दिन 11 मुखिया सहित 15 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

पंचायत चुनाव के नौवे चरण में होने वाले भगवानपुर हाट प्रखंड के चुनाव के लिए मंगलवार को
नाम वापसी के प्रथम दिन मुखिया पद के 11 अभ्यर्थियों सहित कुल 15 अभ्यर्थियों ने नाम वापस लिया है । यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ डॉ कुंदन ने दी । उन्होंने बताया कि नाम वापसी के प्रथम दिन सराय पडौली पंचायत से दो अभ्यर्थी क्रमशः जय शंकर सिंह पटेल तथा मंजू देवी , बड़का गांव पंचायत से दो अभ्यर्थी क्रमशः नितेश कुमार हिमांशु एवं विकास कुमार सिंह , बल्हा ऐराजी पंचायत से निशा कुमारी , महमदपुर पंचायत से तीन
अमित कुमार , पूनम देवी तथा अशोक कुमार साहनी तथा उतरी साघर सुल्तानपुर पंचायत से उषा देवी , भिखमपुर पंचायत निशा कुमारी एवं कविता कुमारी ने नाम वापस लिया । वहीं सरपंच पद के लिए ब्रह्मस्थान पंचायत से बबीता देवी तथा बिठु ना पंचायत से सोनू कुमार ने नाम वापस लिया है । वार्ड सदस्य पद के लिए बिलासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 7 से अनीता देवी तथा पंच पद के लिए मोरा पंचायत के वार्ड संख्या 9 से उर्मिला देवी ने नाम वापस लिया है ।

 

दीपावली एवं छठ पूजा को ले पुलिस चौकसी बढ़ी

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण,  भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

दीपावली एवं छठ पूजा को ले बाजारों , बैंको , ए टी एम केंद्रों तथा सी एस पी पर राशि निकासी तथा खरीदारी को ले हो रही भीड़ को देखते हुए सभी जगह पुलिस चौकसी बढ़ा दी गई है ।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय बाजार , मलमलिया चौक , बाबा बाजार ,
माघर बाजार , भिखमपुर बाजार आदि स्थानों पर अवस्थित बैंको पर ग्राहकों के साथ कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए सभी जगह पुलिस को तैनात किया गया है ।वहीं बाजारों के खरीदारी को ले काफी भीड़ जमा हो रही है । भीड़ का लाभ के चोर उच्चके छिनतई की घटना
को अंजाम दे सकते है । इसलिए बाजारों में भी पुलिस पदाधिकारी के साथ बल की तैनाती की गई है । थानाध्यक्ष ने कहा कि लोग सजग रहें । अपने सामान की रक्षा सुनिश्चित करें । बाइक , साईकिल तथा अन्य वाहन कहीं भी खड़ा कर लपरवाही न बरतें । उन्होंने कहा कि बैंकों से राशि निकासी अथवा जमा करने आने जाने ने सतर्कता बरतें । किसी के प्रलोभन का शिकार नहीं हो ।
उन्होंने कहा के किसी भी ए टी एम कक्ष में एक से अधिक व्यक्ति प्रवेश पाए गए तो सख्त करवाई की जाएगी । उन्होंने बताया कि भगवानपुर मलमलिया पथ एन एच 331 तथा भगवानपुर मोरा पथ पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी गई है । बाजार में बिना काम का भीड़
नहीं लगाने का निर्देश दिया । कोविड गाइड लाइन का सभी दुकानदार एवं ग्राहक पालन जरूर करे ।

यह भी पढ़े

कृषि में आई आधुनिकता, पुरानी प्रथाओं पर घटी निर्भरता-शोभा करंदलाजे.

कबाड़ से सरकार ने 40 करोड़ रुपये कमाए,आठ लाख वर्गफुट भी जगह खाली हुई.

अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस को पछाड़कर भारतीय लड़कियां दुनिया में लीडर.

2070 तक भारत हो जाएगा नेट जीरो उत्सर्जन राष्ट्र- पीएम मोदी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!