गोपालगंज के सिधवलिया और महम्मदपुर में जहरीली शराब से मरे सात लोगों के परिवार से मिले भूतल परिवहन मंत्री
पूर्व विधायक मिथलेश तिवारी भी परिजनों को दिया सांत्वना
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ राजू ‚ सिधवलिया गोपालगंज‚ बिहार :
गोपालगंज जिले के सिधवलिया एवं महम्मदपुर थाने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में हुई मौत जहरीली शराब के कारण खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम और पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने मृतकों के परिजनों को संतावन दिया l एवं दुःख प्रकट करते हुए कहा कि महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने क्षेत्र के लिए काला दिन है l संतावन के दौरान खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने कहा कि जहरीला शराब पीने से हुई मौत की उच्चस्तरीय जाँच करायी जाएगी l इसमें जो दोषी होगा उसे कड़ी सजा दिलाई जाएगी तथा उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारीयो से अहम सवाल पूछा और दोषी लोंगो को अविलम्ब गिरफ्तार कर जेल भेजने का आवश्यक निर्देश दिया l
खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम एवं मिथिलेश तिवारी ने महम्मदपुर के मृतक जहरीली शराब पीने से मरे रामबाबू यादव , छोटेलाल सोनी, छोटेलाल प्रसाद , संतोष कुमार साह, तथा मुकेश राम के घर पहुंच कर उनके परिजनों को ढाढस बढ़ाया औऱ कहा कि हम सभी इस विपत्ति काल मे आपके साथ है l वही सिधवलिया थाने क्षेत्र बुचेया गांव के जहरीली शराब से मरे जोगिन्द्र महतो एवं चुन्नू पांडे के घर पहुंच कर रोते -विलखते परिजनों को संतावन दिया l
लोहिजरा गांव के मोहन राम के घर भी पहुंच कर परिजनों को संतावन दिया तथा पूर्व विधायक मिथिलेश तिवारी ने कहा कि अविलम्ब कुकुरमुत्ते कि तरह फल -फूल रहे अवैध शराब दूकानदारों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का आवश्यक निर्देश दिया l वही दोनों थाना क्षेत्रों में उपस्थित हजारो लोंगो से अवैध दुकानदारो को चिन्हित कर प्रशासन को सूचना देने एवं लोगों से इसकी सूचना देने कि अपील किया l ज्ञात हो कि सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया गांव के चुन्नू पांडे परिजनों का भी कहना है कि उनकी भी मौत जहरीली शराब पीने से हुई है मौके पर गणेश सिंह , मुबारक अली , प्रदीप पांडे, विकी पांडे , राजन पांडे , कयामुद्दीन मंसूरी , विनोद मांझी, गया राम , धनु पांडे , राजन सिंह,सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे l
यह भी पढ़े
ED की कस्टडी में अनिल देशमुख,केस में आरोपी बने हर चेहरे की कहानी.
Raghunathpur: शिक्षक के बेटे ने नीट परीक्षा में बिखेरा जलवा
प्रथम परमवीर चक्र विजेता”मेजर सोमनाथ शर्मा”की पुण्यतिथि पर नमन
03 नवम्बर : छोटी दिवाली क्यों मनायी जाती है
उपचुनाव में BJP हिमाचल में चारों सीटें हारी, कर्नाटक में मुख्यमंत्री का गृह नगर भी गंवाया.