अक्टूबर में GST कलेक्शन फिर ₹1.3 लाख करोड़ के पार पहुंचा, 24% हुई बढ़ोतरी

अक्टूबर में GST कलेक्शन फिर ₹1.3 लाख करोड़ के पार पहुंचा, 24% हुई बढ़ोतरी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः

केंद्र सरकार ने वस्‍तु व सेवा कर संग्रह के मामले में दूसरी बार बड़ी उपलब्धि हासिल की है. अक्टूबर 2021 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1,30,127 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले अप्रैल 2021 में जीएसटी कलेक्शन 1.3 लाख करोड़ रुपये के पार गया था. अक्‍टूबर के ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन में सीजीएसटी से 23,861 करोड़ रुपये, एसजीएसटी के 30,421 करोड़ रुपये, आईजीएसटी से 67,361 करोड़ रुपये और सेस से 8,484 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा है. सेस में 699 करोड़ रुपये का योगदान आयात की जाने वाली वस्तुओं पर लागू अधिभार का रहा है.

केंद्र ने कहा कि अक्टूबर में जीएसटी कलेक्शन इकोनॉमिक रिकवरी के मुताबिक ही रहा है. देश की इकोनॉमी में रिकवरी की पुष्टि हर महीने जेनरेट होने वाले ई-वे बिल से भी होती है. साथ ही कहा कि अगर सेमी-कंडक्टर की आपूर्ति में दिक्‍कत आने की वजह से कार और दूसरे प्रोडक्टस की बिक्री में गिरावट नहीं हुई होती तो जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा ज्यादा होता.

सरकार ने आईजीएसटी में रेग्‍युलर सेटलमेंट के तौर पर सीजीएसटी के 27,310 करोड़ रुपये और एसजीएसटी के 22,394 करोड़ रुपये का सेटलमेंट किया है. अक्टूबर के दौरान वस्तुओं के आयात से होने वाली आय सालाना आधार पर 39% ज्यादा रही है. इसी तरह घरेलू लेनदेन से होने वाली आय सालाना आधार पर 19% ज्यादा रही है.

यह भी पढ़े

स्पीच थेरेपी में ऐसे बनाएं अपना कॅरियर,कैसे?

गोपालगंज के सिधवलिया और महम्मदपुर में जहरीली शराब से मरे सात लोगों के परिवार से मिले भूतल परिवहन मंत्री

अयोध्या में 9.51 लाख दीये जलाने का बना रिकॉर्ड.

Leave a Reply

error: Content is protected !!