गोपालगंज के महम्मदपुर‚ सिधवलिया में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत‚ आधा दर्जन बीमार
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज बिहार :
बिहार गोपालगंज जिले के महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में जहरीली शराब पीने से सात लोंगो की मौत हो गयी l वही जहरीली शराब पीने से लगभग आधा दर्जन लोग बीमार है
जिनका ईलाज गोपालगंज एवं मोतिहारी के अस्पतालों में चल रहा है l वही मौके पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये गोपालगंज भेज दिया l प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले को लेकर हाहाकार मचा है मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है l
बताते चले कि प्रखण्ड के महम्मदपुर थाने क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में मंगलवार की रात्री में महम्मदपुर गांव के संतोष कुमार साह , छोटेलाल सोनी, छोटेलाल प्रसाद, रामबाबू यादव, तथा मुकेश राम गांव
में ही अज्ञात शराब के ठिकानों पर जहरीली शराब पी कर घर चले आये परंतु मंगलवार की रात्रि में ही उनकी तबीयत खराब होने लगी तब परिजनों के द्वारा गोपालगंज एवं मोतिहारी ले जा कर इलाज कराने के दौरान मौत हो गयी l मौके पर पहुंची महम्मदपुर थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया l
महम्मदपुर गांव में ही ज़हरीली शराब पीने से महम्मदपुर गांव के पप्पू कुमार साह , भोला राम ,मनोरंजन सिंह काफी बीमार है जिनका ईलाज क्रमशः मोतिहारी एवं पटना में चल रहा हैं l वही जहरीली शराब पीने से सिधवलिया थाने क्षेत्र के बुचेया एवं लोहिजरा गांव में भी दो लोगों की मौत हो गयी l मौके पर पहुंची सिधवलिया थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज
दिया lजहरीली शराब पीने वालों में जोगिन्द्र महतो एवं लोहिजरा गांव के मोहन राम बताये जाते है जिनकी मौत हो गयी है l वही प्रखण्ड क्षेत्र के महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने क्षेत्रों मे जहरीली शराब पीने से हुई मौत के कारण लोग मात्माहत है चारों तरफ भय व्याप्त है l वही मृतकों के परिजनों का रो- रो बुरा हाल है l
यह भी पढ़े
ED की कस्टडी में अनिल देशमुख,केस में आरोपी बने हर चेहरे की कहानी.
Raghunathpur: शिक्षक के बेटे ने नीट परीक्षा में बिखेरा जलवा
प्रथम परमवीर चक्र विजेता”मेजर सोमनाथ शर्मा”की पुण्यतिथि पर नमन
03 नवम्बर : छोटी दिवाली क्यों मनायी जाती है
उपचुनाव में BJP हिमाचल में चारों सीटें हारी, कर्नाटक में मुख्यमंत्री का गृह नगर भी गंवाया.