बड़हरिया में भयमुक्त माहौल में 55.16 प्रतिशत हुआ मतदान

बड़हरिया में भयमुक्त माहौल में 55.16 प्रतिशत हुआ मतदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के छठे चरण का मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में निष्पक्ष और भयमुक्त सम्पन्न हो गया। हालांकि कही कही से हल्की फुल्की झड़प की खबरें भी आई है। लेकिन मतदान के दौरान किसी को घायल होने की खबर नहीं है। सुबह सात बजे से मतदाता मतदान केंद्रों पर लाइन में खड़े हो गए और दिन बढ़ने के साथ बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ती गयी।

बताया जाता है कि 10 बजे सुबह तक प्रखंड के 29 पंचायतों में 383 बूथों पर करीब 18 प्रतिशत मतदान हुआ। 11 बजे मतदान प्रतिशत 23 हुआ और 12 बजे तक 27 फीसदी वोटिंग हुआ। दो बजे तक मतदान प्रतिशत 34 हो गया।मतदान प्रतिशत बढ़ाने में महिला मतदाताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा । महिलाओं ने दिवाली जैसे महत्वपूर्ण पर्व गुरुवार को होने के बावजूद पर्व की तैयारी की जमकर वोटिंग में हिस्सा लिया।

महिला मतदाताओं ने 59.16 प्रतिशत मतदान किया। इसके चलते मतदान प्रतिशत 55.45 हो गया है। बताया जाता है कि शुरुआती दौर में कुडवां पंचायत के प्राथमिक विद्यायल कुवाहि, कोइरीगांवा पंचायत के उत्क्रमित मकतब करबला में ईवीएम खराब होने के कारण करीब एक घण्टे तक मतदान बाधित रहा। वही सिकन्दर पुर पंचायत के पंचायत भवन चाड़ी के बूथ नंबर- 34 पर मुखिया पद की ईवीएम थोड़ी देर तक खराब रही, जो ठीक कर ली गयी।

लकड़ी पंचायत के एनपीएस के बूथ नवंबर- 5 पर जिला परिषद की ईवीएम 10 बज कर 40 तक खराब रही।

ईवीएम बदलने के बाद मतदान चालू हुआ। वहीं एसपी अभिनव कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रखण्ड की पकड़ी, लकड़ी, लकड़ी दरगाह, कोइरीगांवा, सदरपुर, पहाड़पुर, हरदोबारा आदि बूथों का दौरा किया।

साथ ही पुलिस पदाधिकारियों ने अनावश्यक रूप से मतदान केंद्र पर माजमा लगाए लोगों को खूब दौड़ाया। इधर चुनाव शुरू होने से पहले ही थाना क्षेत्र के हलीम टोला गांव में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष के हैदर अली और उसके पुत्र मो नुमान, खालिद हैदर, यास्मीन सबा, हाजरा अजीम सहित पांच लोग घायल हो गए।

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों के बीच झड़पें होती रहीं। लेकिन मारपीट की नौबत नहीं आई। कोइरीगवा पंचायत के कोइरीगांवा स्थित एक बूथ और प्राथमिक विद्यालय अटखम्भा के बूथ पर चुनाव कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर एक एक असमाजिक तत्व को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं कोइरीगांवा पंचायत के ही उत्क्रमित मध्य विद्यायल मकतब करबाला के मतदान कर्मी को पर्यवेक्षक ने अनुशासनहीनता को लेकर चुनाव कार्य से बंचित कर दिया और दूसरे मतदानकर्मी प्रतिनियुक्त कर दिया गया।

चुनाव को लेकर महिलाओ में काफी अधिक उत्साह देखने को मिला। वृद्ध महिलाओं और पुरुषों ने बावजूद अपने परिजनों के सहारे मतदान में भाग लिया। साथ ही, नयी नवेली दुल्हनों और नवयुवकों ने मतदान में जमकर हिस्सा लिया।

मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने को लेकर पीसीसीपी, सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट सहित पुलिस के पदाधिकारी दिन भर मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे।

 

वहीं जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के परिसर में निर्मित कंटोल रूम में डीडीसी दीपक सिंह के नेतृत्व में जिले के तमाम वरीय पदाधिकारी प्रखंड़ के सभी 383 बूथों का पल-पल का जायजा लेते रहे।

 

मौके पर डीडीसी दीपक कुमार, डीपीआरओ राजकुमार गुप्ता, वरीय उप समरमहर्ता आयुष आनंद, प्रियंका कुमारी, निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रणव कुमार गिरी, सीओ अनिल श्रीवात्सव, बीइओ शिवशंकर झा, बीएओ रवि शुक्ला, बीएसओ कृष्ण कुमार मांझी, अनिल सिंह,सुनील कुमार, भरत प्रसाद सिंह,द्वारिका राम,हरेराम कुमार सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़े

गोपालगंज के महम्मदपुर‚ सिधवलिया में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत‚ आधा दर्जन बीमार

IREDA ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’ के एक भाग के रूप में ‘व्हिसल ब्लोअर पोर्टल’ लॉन्च किया है।

PM मोदी का अहम एलान- 2070 तक भारत हो जाएगा नेट जीरो उत्सर्जन राष्ट्र, जलवायु पर दिया पंचामृत फार्मूला

गोपालगंज के सिधवलिया और महम्मदपुर में जहरीली शराब से मरे सात लोगों के परिवार से मिले भूतल परिवहन मंत्री

Leave a Reply

error: Content is protected !!