कैलाशपति मिश्र का राजनीतिक जीवन का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी … सिग्रीवाल
पूर्व राज्यपाल कैलाशपति मिश्र का पुण्यतिथि आयोजित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार: )
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री , व गुजरात एवं राजस्थान के पूर्व राज्यपाल तथा बिहार भाजपा के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व कैलाश पति मिश्र का पुण्य तिथि भगवानपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर अतिथि गृह में बुधवार को मनाया गया । इस अवसर पर महराजगंज सांसद
जनार्दन सिंह सिग्रीवाल मुख्य अथिति थे । सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कैलाश पति मिश्र को याद कर मन पवित्र हो जाता है । वे बिहार जनसंघ के अगुवा थे । जो बाद के चलकर बिहार प्रदेश भाजपा के भीष्म पितामह के रूप में जाने गए । उन्होंने कहा कि स्व मिश्र के नेतृत्व
में बिहार भाजपा को काफी मजबूती मिली थी । उनके मार्ग दर्शन में बिहार ही नहीं बल्कि पूरे
देश में हजारों के संख्या में भाजपा को समर्पित कार्यकर्ता मिला था । कैलाश पति मिश्र जी गरीबों के हिमायती थे । सांसद ने कहा कि कैलाश पति मिश्र 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया । उस समय उच्च विद्यालय के छात्र थे । बक्सर स्थित अपने विद्यालय के मुख्य द्वार पर भारत छोड़ो आंदोलन के समर्थन में धारणा दिया । जिसके कारण उन्हें जेल जाना पड़ा । 1943 से आर एस एस के सदस्य रहे । सांसद ने कहा कि भारत सरकार स्व मिश्र के सम्मान में डाक टिकट जारी कर उनको अमर किया है । इस अवसर पर भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय , मंडल अध्यक्ष सुजीत पांडेय , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष चन्दन सिंह , बीरेंद्र सिंह प्रफ्फुल राज पांडेय , दारा सिंह , लोकेश नाथ पांडेय , त्रिलोकी श्रीवास्तव , शंकर पांडेय आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के महम्मदपुर‚ सिधवलिया में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत‚ आधा दर्जन बीमार
IREDA ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’ के एक भाग के रूप में ‘व्हिसल ब्लोअर पोर्टल’ लॉन्च किया है।