दरौली में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने एक साथ 2100 दीप प्रज्वलित किया.
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली,सीवान.
दरौली प्रखंड के कृष्णपाली गांव में ‘कृष्णकपिराज दरबार’ और ‘बजरंगदल’ के सैकड़ों स्वयंसेवकों ने एक साथ 2100 दीप प्रज्वलित कर मंदिर, यज्ञशाला व परिसर को जगमगा दिया। थाना क्षेत्र के कृष्णपाली गाँव मे मिट्टी के दीये, रूई की बाती, तील व सरसों के तेल की सोंधी महक के बीच दीपमालिकाओं से सजा हनुमान मंदिर मनमोहक दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।
दीपोत्सव के इस कार्यक्रम में आलोक की आराधना, संघर्ष की साधना में लगे ग्रामवासियों के असीम उत्साह और उल्लास देखते ही बना।स्वयंसेवकों का यह शंखोद् घोष आओ, हम इस प्रकाश- पर्व की पावन वेला में अपने शौर्य के स्नेह से दीप प्रज्वलित कर तिमिर को मार भगाएं और अपने दुर्गुणों के परित्याग का संकल्प लें। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण के कार्य से प्रसन्न हो सभी ने जय श्रीराम और भारत माता की जय का हुंकार किया।
- यह भी पढ़े……
- कैलाशपति मिश्र का राजनीतिक जीवन का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी … सिग्रीवाल
- महिला अधिकारों से सम्बंधित जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
- इस दीपावली कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के प्रति रहें सजग
- सतर्कता एवं सावधानी के साथ मनाएं उजालों का पर्व दीपावली