पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के केंद्र के फैसले पर कई राज्‍यों ने मिलाए कदमताल.

पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने के केंद्र के फैसले पर कई राज्‍यों ने मिलाए कदमताल.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

केंद्र सरकार ने दीवाली के मौके पर पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी पांच रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटा कर आम आदमी को बड़ी राहत दी है। यह फैसला गुरुवार से प्रभावी हो गया है। केंद्र की पहलकदमी के बाद अब कई राज्य सरकारों की ओर से पेट्रोल-डीजल पर शुल्क कम किया गया है। हालांकि कुछ विपक्षी पार्टियों के शासित राज्यों में वैट में कटौती नहीं की गई है। भाजपा ने विपक्षी शासित इन राज्यों पर सवाल खड़े किए हैं। जानें केंद्र सरकार के बाद किन राज्‍यों ने आम आदमी को कितनी राहत दी है।

भाजपा शासित राज्‍यों ने उठाए कदम 

असम, मणिपुर, कर्नाटक, गोवा, और त्रिपुरा ने पेट्रोल और डीजल पर वैट में सात-सात रुपये की कटौती कर दी है। इस पहलकदमी के बाद इन राज्यों में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हो गया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश ने पेट्रोल पर वैट सात रुपये और डीजल पर दो रुपये घटाया है। योगी आदित्‍यनाथ की इस पहल के बाद यूपी में पेट्रोल डीजल 12 रुपये प्रति लीटर सस्ते हुए हैं। उत्तराखंड ने पेट्रोल पर वसूले जा रहे वैट में दो रुपये की कटौती की है।

शिवराज ने भी उठाया कदम 

मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि​जनता को महंगाई से राहत देने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट में चार फीसद की कटौती करने का फैसला किया है। डीजल पर अतिरिक्त कर को 1.5 रुपये और पेट्रोल पर अतिरिक्त कर में दो रुपये प्रति लीटर कमी करने का निर्णय लिया है। इन फैसलों के कारण केंद्र सरकार की ओर से ​दी गई राहत के अतिरिक्त मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल के रिटेल दाम में सात रुपये प्रति​लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी।

नीतीश ने भी किया एलान 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में राहत देने के निर्णय के बाद राज्य सरकार की ओर से भी वैट की दरों में कमी किए जाने का फैसला लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि डीजल में 3.90 रुपए एवं पेट्रोल में 3.20 रुपए प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत देने का निर्णय लिया गया है। हिमाचल प्रदेश ने इन दोनों उत्पादों पर जल्द वैट घटाने की बात कही है। केंद्र और राज्य सरकारों की इस बड़ी राहत के बाद पेट्रोल का दाम कई राज्यों में 100 रुपये से नीचे आ गया है।

गोवा, असम, त्रिपुरा में भी कर में कटौती 

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि उनकी सरकार पेट्रोल डीजल पर टैक्‍स में सात रुपये की कमी कर रही है जिसके बाद डीजल 17 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 12 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा। मणिपुर सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर टैक्‍स में सात रुपये की कमी की है। असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने भी असम में पेट्रोल और डीजल पर वैट में कमी का एलान किया है। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने गुरुवार से अपने राज्य में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सात रुपये की कमी का एलान किया है।

हिमाचल में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्‍ता

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर सस्ता होगा। निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी। वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सरकार की पहल की तारीफ करते हुए कहा कि दिवाली के अवसर पर मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम किए जबकि दूसरी ओर भाजपा शासित राज्यों ने भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम करके दिवाली के शुभ अवसर पर जनता को बहुत बड़ा तोहफा दिया है।

विपक्षी शास‍ित राज्‍यों ने खड़े किए हाथ 

केंद्र सरकार की पहल के बावजूद विपक्षी शासित राज्यों में वैट में कटौती नहीं की गई है। इस पर भाजपा ने सवाल खड़े किए हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क कम किए जाने के बावजूद विपक्षी शासित राज्‍य कदम उठाने से परहेज कर रहे हैं। विपक्षी दलों के नेता जो पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के बारे में ज्ञान देते हैं जब कार्रवाई का समय आता है तो हमेशा गायब रहते हैं।

गहलोत ने दी यह दलील

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि केन्द्र सरकार द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में वैट स्वतः ही कम हो जाता है। फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र सरकार को और अधिक एक्साइज ड्यूटी कम करनी चाहिए।

केरल ने कहा- नहीं घटाएंगे कीमतें 

दूसरी ओर केरल सरकार ने पेट्रोलियम उत्पादों पर टैक्‍स को कम करने से इनकार कर दिया है। केरल सरकार का कहना है कि राज्‍य कठिन समय से गुजर रहा है इसलिए हम कम करने में असमर्थ हैं। उत्पाद शुल्क में कटौती के बाद गुरुवार को दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 103.97 रुपए और डीजल 86.67 रुपए है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपए और डीजल 94.14 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपए और डीजल 89.79 रुपए प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपए और डीजल 91.43 रुपए प्रति लीटर है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!