सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाई अनोखी दीवाली, लोगों को दी अनेक संदेश.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट टीम अनमोल के द्वारा सीवान के रेलवे स्टेशन को 1001 मिट्टी के दीपों से जगमाकर स्टेशन के प्रांगण मे रंगोली मनाकर तथा स्टेशन पर रहने वाले असहाय लोगों के साथ मिठाइयां बांटकर दीपावली का पर्व मनाया गया ।
मौके पर मौजूद ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष अनमोल कुमार ने बताया कि आज दीपावली का पर्व है जिस दिन हर घर को दीपों से सजाया जाता है लेकिन आज के दौर मे ज्यादातर लोग चाइनीज सामानों का प्रयोग करके अपने घरों को सजाते हैं लेकिन हमलोगों ने कुम्हार के बनाए हुए मिट्टी के दीपों को खरीदा ताकि उस कुम्हार को भी दीपावली मनाने का मौका मिल सके और मिट्टी के दीपों से ही स्टेशन परिसर को सजाया और रंगोली बनाकर तथा मिठाइयां बांटकर स्टेशन पर रहने वाले लोगों के साथ हमने दीपावली मनाया।
वहीं उपाध्यक्ष संदीप कुमार ने बताया कि रंगोली के माध्यम से कोरोना से अभी भी सावधान रहने का संदेश दिया गया क्योंकि कोरोना खत्म नहीं हुआ है साथ ही साथ सचिव अभिमन्यु कुमार ने बताया कि जैसे हम अपने घरों को दीपों से सजाते हैं रंगोली बनाते हैं और मिठाइयां खाकर अपने परिवार के साथ दीपावली मानते है ठीक वैसे ही जो लोग स्टेशन पर रहते है जिनका कोई परिवार नही है उनके लिए स्टेशन ही घर है तो हमारे संस्था के द्वारा उनके घर (स्टेशन) को सजाकर उनके आंगन में रंगोली बनाकर और उनको मिठाइयां खिलाकर दीपावली का त्योहार मनाया जाता है.
इस मौके पर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों के साथ अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े……
- बिहार में जहरीली शराब से मरने वालो का बढ़ा आंकड़ा
- प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया.
- श्रीकेदारनाथ धाम – एक परिदृश्य-प्रो. दिनेश प्रसाद सकलानी
- गोपालगंज जिले में जहरीली शराब पीने से मृतकों की संख्या 14 पहुंची