मांझी विधायक ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ सचिन पांडेय‚ मांझी‚ सारण (बिहार)
मांझी। महापर्व छठ पूजा को लेकर विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मांझी के विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कौरुधौरु घाट, राम घाट, बैरिया घाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट, फतेहपुर घाट घोरहट घाट, डुमाई गढ़ आदि सरयू नदी के
घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने नदी में जल स्तर की जानकारी ली तथा अधिक पानी वाले स्थानों को चिन्हित करना का निर्देश अधिकारियों को दिए। वहीं साफ-सफाई के लिए कार्यकर्ताओं से आग्रह किया। विधायक ने कहा कि प्रत्येक खतरनाक घाटों पर बैरिकेडिंग, समतलीकरण, रौशनी की व्यवस्था जरूरी है। निरीक्षण में उनके साथ प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीलकमल, प्रखण्ड के प्रोग्रामिंग ऑफिसर, मुखिया प्रतिनिधि शैलेश्वर मिश्रा, विनय कुमार यादव, डॉ सत्य नारायण यादव, रमेश यादव, पिंटू ओझा सहित उनके कार्यकर्ता मौजूद थे।
यह भी पढ़े
सोसाइटी हेल्पर ग्रुप ट्रस्ट ने मनाई अनोखी दीवाली, लोगों को दी अनेक संदेश.
05 नवम्बर ः विश्व सूनामी जागरूकता दिवस
बिहार में जहरीली शराब से मरने वालो का बढ़ा आंकड़ा
Raghunathpur:दखिन टोला में दीपावली के दिन लक्ष्मी जी की प्रतिमा का खुला पट‚ जुटी भक्तों की भीड़
जहरीली हुई दिल्ली-एनसीआर की हवा, गले और आंखों में जलन की शिकायतें.