मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए हाईटेक जरिया अपना रहे प्रत्याशी
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान
भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवे चरण में 29 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव में मतदाताओं को अभी से ही आकर्षित करने के लिए प्रत्याशियों द्वारा तरह तरह के हाईटेक जरिया अपनाना
शुरू कर दिया गया है । जबकि अभी तक प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से किसी भी पंचायत का कोई भी प्रत्याशी अपना चुनाव प्रचार के लिए अनुमति नहीं लिया है । जबकि धन बल काम करना शुरू कर दिया है । कहीं प्रत्याशी के नाम से थैला बना उसमे जरूरत के अनुसार सामग्री भर कर घर घर अभी से ही भाड़े पर छोटे छोटे बच्चे रख पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया है । वहीं किसी पंचायत में राशन पहुंचाने , तो किसी पंचायत में छ्ठ पूजा के नाम पर कपड़ा वितरण करने का काम शुरू कर दिया गया है । कई पंचायतों में तो लंगड़ चलना शुरू हो गया है ।20 पंचायत वाले इस प्रखंड में हर तरफ आदर्श आचार संहिता का खुला उलंघन होना शुरू हो
गया है । इस संबंध में सी ओ सह आदर्श आचार संहिता प्रभारी रंधीर कुमार ने कहा कि किसी भी तरह से आदर्श आचार संहिता का उलंघन करते तथा मतदाताओं को प्रलोभन देने की शिकायत मिलने तथा जांच में सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी ।
यह भी पढ़े
गोवर्धन पूजा को क्यों कहा जाता है अन्नकूट?
जलवायु कार्रवाई के मामले में विकसित देश बेहद खराब ट्रैक रिकॉर्ड रखते हैं,कैसे?
मशरक की खबरें ः तीन दुकानों में लगी आग से पांच लाख की संपति जली,फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
14 को देवउठनी एकादशी, शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य.