दरौली प्रखंड में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया गोवर्धन पूजा और भईया दूज
युवतियों ने गोधन कूट कर किया मांगलिक कार्य का श्रीगणेश
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
कार्तिक शुक्ला द्वितीया को भाईया दूज का पर्व और गोधन की पूजा द्वारा श्री और संपन्नता की वृद्धि की कामना युवतियां करती है। पूरे प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा व भक्ति के साथ गोवधन पूजा,भईया दूज व गोधन का पूजा किया गया।
पौराणिक कथा के अनुसार इस दिन भगवान यम अपनी बहन यमुना से मिलने जाते थे।उन्हीं के अनुकरण के अनुसार भाई इस दिन अपनी बहनों से मिलने और पूजन आदि के बीच तिलक धारण करते हैं ,बहन के सुख-दुख को पूछते हैं और अपनी सामर्थ्य के अनुसार भेंट देकर भातृ-स्नेह को दृढ़ करते हैं।इसी दिन भगवान कृष्ण ने इंद्र के कुपित होकर अतिवृष्टि के रूप में बाढ़ से डूबते हुए ब्रजमंडल को गोवर्धन पर्वत उठाकर बचा लिया तब से यह पर्व मनाया जाता रहा है।
यह भी पढ़े
क्यों कायस्थ 24 घंटे के लिए नही करते कलम का उपयोग
06 नवम्बर दिवस विशेष – युद्ध तथा सेना संघर्षों में पर्यावरण शोषण की रोकथाम हेतु अन्तर्राष्ट्रीय दिवस
वृद्धाश्रम में निराश्रतजनो संग विश्वकर्मा महासभा ने बांटी दिवाली की खुशियां
नौगढ़ में घटित हादसे में मृतकों के परिजनों से मिले महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बंधाया ढांढस
प्रधानाचार्य कृष्ण मोहन मिश्र के अवतरण दिवस पर कोलेस्ट्रोल जांच शिविर का आयोजन