Breaking

कोविड टीकाकरण : 7 नवंबर को कोरोना रोधी वैक्सीन का महाअभियान

कोविड टीकाकरण : 7 नवंबर को कोरोना रोधी वैक्सीन का महाअभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-जिले में पहली खुराक से वंचित तथा द्वितीय खुराक के ड्यू लाभार्थियों के टीकाकरण का लक्ष्य

-सुदूरवर्ती क्षेत्र में टीकाकरण के लिए मोटरसाईकिल टीम का गठन

श्रीनारद मीडिया‚ मधेपुरा,  (बिहार)

कोविड-19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण के आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम व अभियानों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 7 नवंबर 2021 को कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान का संचालन किया जाना है। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीकाकरण सत्र पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड-19 के टीका से आच्छादित किए जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता अनुसार कार्य योजना तैयार कर टीकाकरण सत्रों का संचालन किया जाएगा। इसी क्रम में जिले में पहली खुराक से छूटे हुए लाभार्थियों, द्वितीय खुराक का ड्यू लाभार्थियों, बाहर से आने वाले प्रवासी एवं इनकार करने वाले लाभार्थियों आदि का टीकाकरण 7 नवंबर यानी रविवार को आयोजित होने वाले महा – अभियान अंतर्गत सुनिश्चित किया जाना है। बाढ़ प्रभावित तथा सूदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए मोटरसाइकिल टीम को भी टीका लगाने के लिए तैयार किया गया है ।

अबतक जिले में कुल 12 लाख 61 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं:

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीकाकरण महाअभियान का सिलसिला जारी है। समय -समय पर चलाए गए अभियान के माध्यम से अब तक जिले में कुल 12 लाख 61 हजार से ज्यादा डोज लगाए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में कुल 13,70,492 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार शाम तक तक लगभग 9 लाख 75 हजार को प्रथम डोज तथा लगभग 2 लाख 87 हजार दोनों डोज का टीका लगाया जा चुका है । जिले में दूसरे डोज के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए महाअभियान चलाकर टीका लगाया जाना है। जिले के लक्षित आबादी के ऐसे में जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चरणबद्ध तरीके से अभियान चलाकर टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में 7 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान आयोजित किया जायेगा।

टीके का दूसरा डोज लगवाना रोग
प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बनाए रखने के लिए जरूरी: सिविल सर्जन

सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कोविड संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। जिले में बीते माह अगस्त, सितंबर एवम् अक्टूबर को भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान की आशातीत सफलता के बाद जिले में प्रथम तथा दूसरे खुराक के बचे हुए लाभार्थियों को सर्वेक्षण के माध्यम से चिह्नित कर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने के लिए महाअभियान लगातार चलाया जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं से दूसरी खुराक से बचे हुए सभी लोगों को उत्प्रेरित कर टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोरोना वायरस से संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड- 19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।

यह भी पढ़े

भाई दूज का त्योहार भाई- बहन के रिश्ते पर केंद्रित पवित्र पर्व है.

आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन के मामले में मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

डीपीओ के वेतन भुगतान में सजगता से शिक्षकों में ख़ुशी

कायस्थ समाज के लोगों ने श्रद्धापूर्वक की भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना

कैसे तय किया गया था कौन सा होगा भारत का राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत?

Leave a Reply

error: Content is protected !!