घर घर जाकर मोटरसाइकिल मोबाइल टीम करेगी कोविड टीकाकरण
कोविड टीकाकरण महाअभियान में हिस्सा लेगी मोटरसाइकिल मोबाइल टीम:
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक का डीएम व सीएस को निर्देश:
श्रीनारद मीडिया‚ गया, (बिहार)
स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड वैश्विक महामारी की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान को और अधिक गति देने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. अब मोटरसाइकिल मोबाइल टीम की मदद से लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण किया जा सकेगा. जिला में 7 नवंबर को कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के तहत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए आवश्यकतानुसार मोटरसाइकिल मोबाइल टीम का उपयोग किये जाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी तथा सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
पत्र द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड 19 वैश्विक महामारी के नियंत्रण एवं इससे सुरक्षा प्रदान करने के लिए उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष या इससे अधिक आयु के सभी व्यक्ति का शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण के आच्छादन लक्ष्य को प्राप्त किये जाने के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों व अभियानों का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में 7 नवंबर को कोविड टीकाकरण महाअभियान का संचालन किया जाना है.
मोटरसाइकिल मोबाइल टीम की ली जायेगी मदद:
कोविड टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए टीकाकरण सत्र पर अधिक से अधिक लाभार्थियों को कोविड 19 के टीका से आच्छादित किये जाने के लिए समय समय पर आवश्यकतानुसार कार्ययोजना तैयार कर टीकाकरण सत्रों का संचालन किया गया है. इसी क्रम में राज्य में पहली खुराक से छुटे हुए लाभार्थियों, दूसरी खुराक का ड्यू लाभार्थियों, बाहर से आने वाले प्रवासी, इंकार लाभार्थी आदि का कोविड टीकाकरण 7 नवंबर आयोजित होने वाले महाअभियान के तहत सुनिश्चित करने के लिए आवश्यकतानुसार मोटरसाइकिल मोबाइल टीम का गठन करने के निर्देश दिये जाने के लिए कहा गया है.
मोटरसाइकिल मोबाइल टीम में होंगे वेरिफायर और वैक्सीनेटर:
मोटरसाइकिल मोबाइल टीम अन्य कोविड टीकाकरण टीम के अतिरिक्ति कार्यरत होगा. प्रत्येक मोबाइल टीम में एक वेरिफायर तथा एक वैक्सीनेटर होगा जिनके द्वारा घर घर जाकर टीकाकरण कार्य किया जायेगा. मोबाइल टीम के तहत प्राथमिकता के आधार पर वैसे वेरिफायर का चयन किया जाये जिनके पास मोटरसाइमकिल उपलब्ध हो, साथ ही साथ मोटरसाइकिल अनुपलब्धता की स्थिति में सुविधानुसार वैक्सीनेटर के परिजनों एवं अन्य के साथ टीम का गठन किया जा सकता है. प्रत्येक मोटरसाइकिल मोबाइल टीम के द्वारा अभियान के लिए कार्ययोजना के अनुसार संबंधित क्षेत्र का ड्यूलिस्ट, वैक्सीन तथा दूसरी सभी आवश्यक सामग्री अपने साथ ले जायेंगे. संबंधित क्षेत्रों के लाभार्थियों का पहचान एवं मोबिलाइजेशन उस क्षेत्र की आशा, आशा फैसिलीटेटर की होगी तथा बीसीएम द्वारा इसका अनुश्रवण किया जायेगा. प्रत्येक मोबाइल टीम में मोटरसाइकिल चालक को 200 रुपये देय होगा. तथा 50 लाभार्थियों से अधिक टीकाकृत किये जाने के उपरांत उस टीक को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा. इस मोबाइल टीम द्वारा घर—घर जाकर छुटे हुए लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा.
यह भी पढ़े
भाई दूज का त्योहार भाई- बहन के रिश्ते पर केंद्रित पवित्र पर्व है.
आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन के मामले में मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
डीपीओ के वेतन भुगतान में सजगता से शिक्षकों में ख़ुशी
कायस्थ समाज के लोगों ने श्रद्धापूर्वक की भगवान चित्रगुप्त की पूजा अर्चना
कैसे तय किया गया था कौन सा होगा भारत का राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत?