Breaking

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू  दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू  दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,राकेश सिंह,स्‍टेट डेस्‍क:

उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू शनिवार को देर शाम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आए। सबसे पहले वे वायुसेना के विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से राजभवन आएंगे जहां रात्रि विश्राम करेंगे। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू बिहार में दो दिन रहेंगे। रविवार यानी 7 नवंबर को वे मोतिहारी के पीपराकोठी और नालंदा का दौरा करेंगे। वे पीपराकोठी में कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोनों कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे।
मोतिहारी के बाद दोपहर में उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम राजगीर स्थित नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में है जहां वे धर्म-धम्म विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। कार्यकम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत देश-विदेश के कई विद्वान और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। यहां के कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
बता दें कि सात नवंबर को मोतिहारी राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देंगे। इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय हार्टिकल्चर कॉलेज के नये भवनों का उद्घाटन करेंगे। साथ ही पशु प्रजनन उत्कृष्टता केन्द्र का भी उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान भी साथ रहेंगे।

यह भी पढ़े

जंगल से गुजरा सबसे लंबा अंडरपास:बिंदास घूमते हैं टाइगर्स.

कोविड टीकाकरण : 7 नवंबर को कोरोना रोधी वैक्सीन का महाअभियान

भाई दूज का त्योहार भाई- बहन के रिश्ते पर केंद्रित पवित्र पर्व है.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!