पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने पर सरकारी शिक्षिका समेत परिजनों को मारपीट कर किया घायल
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव में पंचायत चुनाव में वोट नही देने का विवाद खड़ा कर सरकारी शिक्षिका समेत परिवार के सभी लोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल सभी को इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के सेमराहा गांव निवासी स्व विजय शंकर सिंह के 45 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार , अनिल कुमार 44 वर्षीय पत्नी सीमा देवी,19 वर्षीय पुत्र पियूस कुमार,17 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ आशीफ इकबाल ने प्राथमिक उपचार किया। घटना में घायल महिला प्राथमिक विद्यालय सिगाही में सरकारी शिक्षक हैं। घटना में घायल अनिल कुमार ने बताया कि वे सभी रविवार की सुबह दरवाजे पर थें कि बैलौर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी अंशु देवी के पति अवधेश सिंह चुनाव में वोट नही देने पर हारने का मुद्दा लेकर गाली गलौज करते हुए मारपीट कर घायल कर दिए। घायलों द्वारा इलाज के बाद पुलिस शिकायत के लिए पानापुर थाना चले गए।घटना में घायल ने बताया कि आधा दर्जन लोग हथियार से लैस थें।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें ः आखिर शराब बरामदगी में मुखिया प्रत्याशी मनोज साहनी पर भी दर्ज हुआ प्राथमिकी
नोटबंदी के पांच साल पूरे,बाजार में फिर बढ़े नोट.
नोटबंदी के पांच साल पूरे,बाजार में फिर बढ़े नोट.
अनियंत्रित बलेरो के धक्का से एक युवक घायल,आधा दर्जन बाइक क्षतिग्रस्त
मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं सुधार करने हेतु लगा शिविर