जमुई में महुआ शराब पीते पकड़ाया बीजेपी जिला आईटी सेल का संयोजक
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
चकाई थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि शनिवार रात गोला गांव के पास कुछ लोगों के शराब पीने की गुप्त सूचना मिली थी। छापेमारी में भाजपा नेता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस चकाई थाने लेकर आई। ब्रिथ एनेलाइजर से जांच में तीनों के शराब पीने की पुष्टि हुई।
उन्होंने कहा कि गिरफ्तार दो अन्य लोगों की पहचान गोला गांव निवासी बबलू चौधरी एवं लगमा कचहरी निवासी रंजन यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से 3 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
भगवान पांडेय जमुई में भाजपा आईटी सेल का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म देखता था। सोशल मीडिया पर जिला संयोजक और भाजपा के कई बड़े नेताओं की एक साथ तस्वीरें भी हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष कन्हैया सिंह ने बताया कि भगवान पांडेय का अब पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वह पिछले साल ही इस्तीफा दे चुका है। उनकी जगह राजेश मंडल को आईटी सेल का जिला संयोजक 6 महीने पूर्व ही नियुक्त किया गया है।
इधर आरजेडी के जिलाध्यक्ष सरजू यादव ने कहा कि नीतीश सरकार में शराब माफियाओं की बल्ले-बल्ले है। उनके ही नेताओं के द्वारा हर दिन शराब का सेवन किया जा रहा है।