बाराबंकी में कुल उपज धान का 35% धान खरीद कर किसानों को बर्बाद करने पर तुली है सरकारे.
बाराबंकी पटेल तिराहे से गुजरने वाले केंद्रीय मंत्री को धान खरीद में कुल उपज का 35 प्रतिशत खरीद होने पर शेष धान का क्या किया जाए.
श्रीनारद मीडिया ,लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी, उत्तरप्रदेश
केंद्रीय मंत्री को इस बात अवगत कराने हेतु संयुक्त किसान मोर्चा के आवहन पर केंद्रीय मंत्री जी को ज्ञापन देने का कार्यक्रम पटेल तिराहे पर होना था किसानों के उत्पीड़न को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा आंदोलन सड़कों से लेकर राजधानी तक होगा केंद्रीय मंत्री जी को किसान अपनी समस्या न बताने पाए इसलिए वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लेकर कोतवाली नगर में बैठा लिया पुलिस हिरासत में लिए गए मुख्य रूप से केके यादव गुड्डू भ कि यू टिकैत के नगर अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अमित कुमार सोनी नावेद असलम कमालुद्दीन भाई सुनील वर्मा तौहीद खान सुधाकर वर्मा अमरेश वर्मा मोहम्मद उबैद आशशु मुकेश सोनी आशीष रस्तोगी बाबू मुलायम यादव व कुना यादव आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे.
- यह भी पढ़े……..
- ऐसे तैयार हो रही जहरीली शराब, कुत्ते की शौच और यूरिया तक का हो रहा है इस्तेमाल.
- नव निर्वाचित मुखिया मनीष कुमार सिंह ने पांच सौ छठ व्रतियों को फल और वस्त्र का वितरित किये।
- Raghunathpur : नहाय खाय के साथ ही शुरू हुआ महापर्व छठ.छठ सामग्री की दुकाने सजकर तैयार.
- प्रसिद्ध वैज्ञानिक चन्द्रशेखर वेंकटरमन के जन्मदिवस पर शत शत नमन.