मशरख की खबरें ः   सोनौली पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का मुखिया ने कराया मरम्मती व साफ सफाई

मशरख की खबरें ः   सोनौली पंचायत के विभिन्न छठ घाटों का मुखिया ने कराया मरम्मती व साफ सफाई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक प्रखंड के सौनौली पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने पंचायत के, सोनौली छठ घाट,गोढना छठ घाट,सिकटी छठ घाट, पचरूखवा छठ घाट,सिमरी छठ घाट समेत सभी छठ घाटो की साफ सफाई मरम्मती व रंग रोहन का कार्य अपने निजी कोष से करवाया।वही गांवों से छठ घाट तक आने वाले सभी सड़कों का मिट्टी डालकर मरम्मत कराया गया। उनके द्वारा पंचायत स्तर पर सभी छठ घाटो पर बैरीकेडिंग लगवाया जा रहा है मौके पर मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि छठ पर्व महा पर्व है इसको देखते हुए सभी घाटों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है वही सभी घाटों पर लाइटिंग की भी व्यवस्था की जा रही है जिससे घाटों पर आने वाले किसी भी श्रृद्धालु को कोई परेशानी न हो। वही उन्होंने बताया कि पंचायत की जनता ने उन्हें चुनकर पंचायत का मुखिया बनाया है इसका वे आजीवन कर्जदार रहेंगे। उनका मुख्य उद्देश्य हैं कि पंचायत का विकास सिर्फ विकास हो। इसके लिए वे हमेशा लगें रहेंगे।वही उन्होंने पंचायत की सभी सम्मानित जनता को महा पर्व छठ की शुभकामनाएं दी। मौके पर लखन यादव, राजेश्वर राय, यशवंत सिंह,वकार खान समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

मशरक में शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस के कड़े तेवर , सैकड़ों लीटर महुआ शराब को किया नष्ट

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक (सारण) पूर्ण शराब बंदी वाले बिहार में जहरीली शराब से लोगों की हुई मौत के बाद मशरक पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है। जिसमें मंगलवार को शराब माफिया के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए चिन्हित गावों में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित देसी शराब और महुआ शराब को जमीन पर बहाकर नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि विशेष अभियान में दारोगा राजेश कुमार रंजन, प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, जमादार अजय कुमार सिंह,ओम प्रकाश यादव और उत्पाद विभाग के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार,दारोगा कुश कुमार के साथ मिलकर महुआ की देसी शराब बनाने वाले कारोबारियों के यहां छापेमारी कर शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले कच्चे माल एवं शराब चुलाई के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों को मौके पर ही तहस-नहस कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि यदि आपके गांव में या आस पास शराब की बिक्री हो रही है या महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है तों गुप्त सूचना उन्हें दें खबर देने वाले का नाम गोपनीय रहेगा। आपकों बता दें कि बिहार के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें होने के बाद शराब की अवैध कारोबार के प्रति प्रशासन बिल्कुल शख्त है। राज्य के सभी जिलों में इसे नियंत्रित करने के लिए युद्ध स्तर पर योजना बनाकर कार्य किया जा रहा है। इसी के तहत मशरक थाने की पुलिस भी क्षेत्र में हो रहे शराब की अवैध कारोबार को लेकर विशेष शक्ति दिखा रही है एवं लगातार हो रही छापेमारी की वजह से शराब कारोबारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

 

मशरक में 50 लीटर अवैध देशी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव में मंगलवार की सुबह 50 लीटर अवैध शराब से भरे गैलन के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज सिसई गांव निवासी सुदामा भगत पिता रामेश्वर भगत और डुमरसन गांव निवासी जयराम तिवारी पिता स्व स्व चहेटु तिवारी हैं। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह में सुचना मिली कि शराब धंधेबाज शराब को लाकर जमीन में गढ़ा खोदकर दबा रहें हैं मौके पर गश्ती दल दारोगा प्रमोद कुमार ने दल बल के साथ दोनों शराब धंधेबाज को कुदाल के साथ गढ़ा खोदते हुए 50 लीटर हरे रंग के प्लास्टिक गैलन में भरें देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

कृषि कार्यालय में रवि महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर अवस्थित कृषि भवन में मंगलवार को रबी महोत्सव का आयोजन दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर आत्मा के उप परियोजना निदेशक शमशेर आलम,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार,फौरेस्टर लव कुमार राय कृषि समवन्यक राम कुमार सिंह ,अशोक सिंह, मनोज तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, त्रिलोकी राय, किसान सलाहकार अजीत कुमार, संतोष ठाकुर समेत कई किसान मौजूद रहे। रवि महोत्सव सह किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को विभिन्न प्रकार की योजना एवं बीज उपचार की जानकारी दी गई जिसमें नई योजना मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना प्रत्येक राजस्व ग्राम के दो कृषक को 90% के अनुदान पर गेहूं, चना,मसूर बीज की जानकारी दी गई और अन्य योजनाओं पर विशेष रुप से चर्चा की गई।

 

यह भी पढे़

Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन

सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज

वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए  यह टेस्ट करवाना है जरुरी

खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।

Leave a Reply

error: Content is protected !!