पानापुर की खबरें ः   बनारसी ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा छठ व्रतियो के बीच फल का किया गया वितरण

पानापुर की खबरें ः   बनारसी ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा छठ व्रतियो के बीच फल का किया गया वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर  थानाक्षेत्र के मोरियां मे मंगलवार को  स्व बनारसी ठाकुर मेमोरियल ट्रस्ट सह ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के संचालक घनश्याम कुमार ठाकुर के द्वारा छठ महापर्व के अवसर पर छठ सामग्री वितरण का आयोजन किया गया।जिसके तहत छठ  व्रतियो के बीच फल,कलसुप, अगरबत्ती, आदि का वितरण किया गया।बता दे कि गरीब व जरूरतमंद छठ व्रतियो के बीच ट्रस्ट के संचालक द्वारा प्रत्येक वर्ष छठ सामग्री का वितरण किया जाता है।मौके पर पूर्व मुखिया सभापति राय, जिलापार्षद रत्नेश भास्कर, पूर्व उप मुखिया छठु महतो,नवल तिवारी,अमित कुमार सहित दर्जनो गणमान्य लोग उपस्थित थे।बेसिक स्कूल मोरियां के प्रांगन मे भी नवयुवक छठ पूजा समिति द्वारा सैंकड़ो जरूरतमंद छठव्रतियो के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

 

 

दाह संस्कार के लिए जा रहे ट्रैक्टर का ट्राली पलटा,एक दर्जन घायल ।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

 

पानापुर (सारण)सोमवार की रात दाह संस्कार के लिए  जा रहे ट्रैक्टर का ट्राली पानापुर मे पलट गया।जिसमे करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिसमे तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।मालूम हो कि तरैया थानाक्षेत्र के डीह छपिया निवासी रामजीत राम की पत्नी लीलावती देवी का देहान्त सोमवार की शाम हो गई।जिसे दाह संस्कार के लिए स्वजन ट्रैक्टर से सारंगपुर गंडक नदी के पास जा रहे थे।इस बीच ट्रैक्टर ड्राइवर पानापुर बाजार के बाद पूल के समिप संतुलन खो बैठा तथा प्रखंड मुख्यालय के पास ही ट्रैक्टर का ट्राली पलट गया।ट्रैक्टर पर सवार गणेश राम ,सुखल राम,कन्हैया राम,मूरत राम,निलेश कुमार, विष्णु राम, नन्दलाल राम,राजू राम सहित दर्जन भर लोग घायल हो गए।गंभीर रूप से घायल मूरत राम,सुखल राम और विष्णु राम की हालत को देखते हुए चिकित्सको ने रेफर कर दिया।

 

बीडीओ, सीओ ने एसडीआरएफ की टीम के साथ विभिन्न छठ घाटो का किया निरीक्षण।

किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए एसडीआरएफ मुस्तैद।

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

पानापुर (सारण)मंगलवार को थानाक्षेत्र के गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटो का निरीक्षण बीडीओ तथा सीओ ने एसडीआरएफ की टीम के साथ किया।तथा घाटो पर उपस्थित व्यवस्था से संतुष्ट दिखे।बीडीओ राकेश रौशन तथा सीओ रंधीर प्रसाद ने बताया कि सभी घाटो पर बास तथा रस्सी बैरिकेडिंग की गई है।इसके अलावे किसी भी  घटना से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है।लोगो को पहले ही हिदायत दी गई है कि गहरे पानी मे न जाए।

 

महादलित बस्ति में पुलिस के ज्यादती के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया

श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के टोटहां जगतपुर गांव के महादलित बस्ति में पुलिस के ज्यादती के खिलाफ लोगों का गुस्सा भड़क गया एवं पुलिस को चोट खानी परी थी। घटना को लेकर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर सगे भाई बहन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि सोमवार की शाम जमीन विवाद की शिकायत मिलने पर स्थानीय थाने की पुलिस टोटहां जगतपुर गांव स्थित महादलित बस्ति में गई थी। आरोप है कि पुलिस मौके पर पहुच कायदे कानून को ताक पर रख महादलित परिवार से ज्यादती करने लगी एवं उनके साथ मारपीट कर एक युवक व युवति को हिरासत में ले लिया जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क एवं लोग पुलिस प्रशासन से भीड़ बैठे इस दौरान लोगों ने पुलिस जीप का शीशा तोड़ डाला साथही घटना में एएसआई चंदन सिंह घायल हो गए। घटना के बाद पीड़ित परिवार काफी डरा सहमा है।

वही स्थानीय लोगों में पुलिस के इस तौर तरीके के खिलाफ आक्रोश है। पीड़ित परिवार की महिला मीरा देवी ने मीडिया से बताया कि सोमवार की शाम छठ पूजा को लेकर वह स्नान कर रही थी इसी बीच अचानक पुलिस उसके आंगन में घुस गई एवं गाली ग्लौच करते हुए दूर्ब्यवहार करने लगी। इस दौरान उनकी पुत्र प्रियंका कुमारी, सोनी कुमारी, रिंकु कुमारी द्वारा विरोध किया गया तो उनलोगों को मारपीट कर घायल कर दिया गया। इस बीच पुत्र पवन द्वारा मोबाइल से वीडियो बनाया जा रहा था। जिसको उनलोगों ने छिन लिया साथही पवन कुमारी व सोनी कुमारी को पकड़ लिया गया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

यह भी पढे़

Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन

सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज

वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए  यह टेस्ट करवाना है जरुरी

खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम

जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।

Leave a Reply

error: Content is protected !!