छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने किया खरना
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)ः
छठ महापर्व के दूसरे दिन छठ व्रतियों ने खरना किया। खरना का प्रसाद यथा, खीर एवं रोटी बनाते श्रद्धालु महिलाएं छठ गीत गाईं। सूर्य उपासना के दूसरे दिन महिलाएं खरना का प्रसाद बनाने के लिए शाम ढलते ही अपने अपने घरों में सिमट कर रह गईं।
वे अपने छोटे छोटे बच्चों को स्वच्छता एवं प्रसाद के प्रति आस्था को दर्शाते दिंखी। बच्चे भी छठ पर्व की महत्ता भी समझने लगे। माँ बहनें प्रसाद बनाते वक्त बच्चों को पवित्र चूल्हे के पास आने से रोकती रहीं। वहीं, प्रसाद यथा, खीर एवं रोटी बनाते वक्त सूर्य या छठ गीत गा रहीं थी।
प्रसाद बनाते वक्त छठ गीत से हर घर गुलजार हो उठा था। माँ बहने “केरवा जे फरेला घवद से, ऊपर सुग्गा मेरराय “आदि दर्जनों गीत गाईं।महिलाओं के साथ पूरे परिवार के सदस्यों में छठ महापर्व को लेकर आस्था का सैलाब चरम पर दिखा।वहीं,छठव्रतियों के खरना करने के बाद ही सभी सदस्य प्रसाद ग्रहण किया। छठ महापर्व की आस्था हर घर मे दिखा।
यह भी पढे़
Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन
सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज
वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए यह टेस्ट करवाना है जरुरी
खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।