छठ महापर्व को लेकर विभिन्न बाजार-हाटों में भीड़ बढ़ी
श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गाोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न क्षेत्रों में छठ महापर्व को लेकर विभिन्न बाजार-हाटों में भीड़ के कारण लोगों को परेशानी झेलना पड़ा। प्रखण्ड के महम्मदपुर , सिधवलिया, झझवां, खोरमपुर, बरहिमा सहित दर्जनों बाजारों में छठ पर्व हेतु आवश्यक सामानों की खूब खरीदारी हुई। महिला-पुरुष, युवा, एवं छोटे छोटे बच्चों में छठ लव को लेकर काफी चहल पहल थी।महम्मदपुर सहित एकाध बाजारों में भीड़ कम दिखीं।
प्रखण्ड के महम्मदपुर एवं सिधवलिया थाने के बुचेया, लोहिजरा, महम्मदपुर, कुशहर आदि गांवों में हुई जहरीली शराब से मौत की झलक काफी फिंकी नजर आई।प्रखण्ड के विभिन्न बाजारों में दउरा, ढाका, छैटी आदि की विक्री में काफी वृद्धि देखी गयी, फिर भी छठ महापर्व की आस्था काफी चरम पर दिखी।
वहीं, फलों के दाम भी काफी ऊँचे थे , केला, सेव्, अरुई, पानी फल, अन्नानास, सहित अन्य फलों की महंगाई भी चरम पर थीं , फिर भी लोगों की आस्था सब पर भारी थी। वहीं, मीठा, तेल, दूध सहित अन्य पूजा सामग्रियां खरीदने में श्रद्धालु कहीं भी कोताही नही की। महिलाएं कपड़े,सहित अन्य श्रृंगार की सामानें खरीदने में भी अव्वल दिखीं। मिला जुलाकर छठ महा पर्व की आस्था महंगाई पर भी भारी दिखीं।
यह भी पढे़
Raghunathpur: पतार में पांच दिवसीय महामृत्युंजय मंत्र जाप का हो रहा आयोजन
सिसवन के बखरी के निवर्तमान मुखिया रूपेश कुमार सिंह पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में शोकॉज
वैवाहिक जीवन को हेल्दी बनाए रखने के लिए यह टेस्ट करवाना है जरुरी
खतरनाक छठ घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात-एडीएम
जमीनी विवाद में हुई मारपीट में दो घायल।