Raghunathpur: राजपुर छठ घाट पर 51 घंटो का हो रहा है अखंड कीर्तन
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजपुर टोला के लच्छीपुर छठ घाट पर सोमवार की संध्या से 51 घंटो के लिये अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है। आयोजक राजपुर निवासी गिरजा शंकर मिश्रा व जानकी देवी ने कहा कि प्रति वर्ष कि भांति छठ घाट पर अखंड कीर्तन का आयोजन किया गया है जहां कीर्तन के बाद सभी भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। आयोजन के मुख्य आचार्य पंडित त्रिलोकी पान्डेय के मुखार बिन्द से विधिवत मंत्रो के बीच पुजन आरम्भ किया गया। तो वही कार्यक्रम के मुख्य व्यास पवन कुमार ने अपने स्वर व संगीत से दर्शकों का मनमोह लिया। मौके पर रघुनाथ अजाद, राम चन्द्र सिंह, विमलेश प्रसाद, श्याम प्रसाद, उपेन्द्र सिंह, योगेन्द्र दुबे, रामाकान्त बीन, भीम बीन, महातम सिंह, मोहन भगत सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
“बेल बॉक्स” जेल और किसी नागरिक की स्वतंत्रता के बीच किस प्रकार बाधा बन सकता है?
5G प्रौद्योगिकी की तैनाती के समक्ष विद्यमान चुनौतियां.
श्वसन प्रणाली पर पराली जलाने का प्रभाव बुरा है?