सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की फुलवरिया मुखिया डॉ• मीना कुमारी ने दी है बधाई.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार से चलकर देश और पूरे दुनिया में मनाया जा रहा लोक आस्था का महापर्व छठ की शुभकामना सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखण्ड के फुलवरिया मुखिया सह मुखिया प्रत्यासी डॉ• मीना कुमारी ने समस्त पंचायत वासियो को दी हैं साथ ही पंचायत के लोगो के बीच अमन,शांति,भाईचारा, प्रेम,सौहार्दय, सुख,सम्पदा बने रहने की छठ मइया से प्रखण्ड की सबसे शिक्षित महिला जनप्रतिनिधि ने प्रार्थना की हैं.
- यह भी पढ़े…….
- सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की जिला परिषद प्रत्यासी उमेश पासवान ने दी है बधाई.
- एक ऐसा शहर जहां हर मर्द की होती है 3 गर्लफ्रेंड्स!
- बौद्धिक संपदा के रूप में दार्जिलिंग टॉय ट्रेन का लोगो.
- अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के छठ घाटों का सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया निरीक्षण