डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए रघुनाथपुर के विभिन्न घाटो पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़.
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
चार दिवसीय छठ पर्व की शुरुआत कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 8 नवम्बर से शुरू हो चुकी है.और 10 नवंबर के दिन यानी बुधवार को छठ पर्व का मुख्य दिन है. इस दिन व्रती/महिलाएं डूबते हुए सूरज को अर्घ्य देती हैं. और 11 नवंबर के दिन सुर्योदय के समय उगते हुए सूरज को अर्घ्य दिया जाएगा. छठ के मुख्य पर्व पर चारों ओर लोग आस्था में डूबे हुए दिखाई देते हैं. चार दिनों तक चलने वाले छठ पर्व में षष्ठी तिथि का दिन सबसे महत्वपूर्ण होता है.
यूपी, बिहार और झारखंड आदि में छठ पर्व को बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
- यह भी पढ़े…..
- सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की फुलवरिया मुखिया डॉ• मीना कुमारी ने दी है बधाई.
- सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की जिला परिषद प्रत्यासी उमेश पासवान ने दी है बधाई.
- एक ऐसा शहर जहां हर मर्द की होती है 3 गर्लफ्रेंड्स!
- बौद्धिक संपदा के रूप में दार्जिलिंग टॉय ट्रेन का लोगो.