जहरीली शराब से मरे लोगोंं से मिला राजद का पाँच सदस्यीय टीम
महम्मदपुर में मृतको के परिजनों दियाआर्थिक सहयोग
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
नेता पतिपक्ष तेजस्वी यादव के निर्देश पर सिधवलिया प्रखण्डर्गत महम्मदपुर सहित अन्य गांवों में जहरीली शराब से मरे लोगो हेतु पाँच सदस्यीय टीम द्वारा महम्मदपुर में मृतको के परिजनों को सांत्वना देते हुए आर्थिक सहयोग किया गया। राजद के पूर्व विधायक शिवचन्द्र राम ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने शराबबंदी कानून तो लगा दिया लेकिन वह क्षेत्र को सील नही कर पाई।
जिससे पुलिस एवं शराब माफियाओं की चाँदी कट रही है। गुंडों एवं अफसरशाही बढ़ गयी है। उन्होंने कहा कि सरकार तो लीपापोती कर रही है, लेकिन राजद की जाँच कमिटी अपने स्तर से करेगी। और इस जाँच प्रतिवेदन को प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को सुपुर्द करेंगे। उन्होंने कहा कि हमलोग सरकार से मृतकों के परिजनों से एक एक सरकारी नॉकरी,20 लाख रुपए का मुआवजा एवं दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग करेंगे ।
उन्होंने शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात कर सांत्वना देते हुए कहा कि राजद परिवार हर वक्त आपके साथ खड़ा है। मौके पर राजद विधायक प्रेमशंकर यादव, राजेश कुशवाहा,सुरेंद्र महान,प्रमोद कुमार राम, पूर्व विधायक रियाजुल हक राजू, पिंटू पांडेय,प्रेम कुमार, सुरेश यादव, इम्तियाज अली भुट्टो,रुस्तम अली, नौसाद अली,इत्यदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सीवान में चार दिनों से लापता 3 युवकों का नही चला अब तक पता, अपहरण कर हत्या की आशंका
लालू की बेटी ने कंगना को कहा- सत्ता की दासी
मशहूर अभिनेत्री कंगना बोलीं- 1947 में मिली आजादी भीख थी, बयान पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी
उदयीमान भास्कर को अर्द्ध देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छ्ठ पूजा हुआ सम्पन्न.