जे. आर. कान्वेंट दोन में विज्ञान प्रदर्शनी कल
कार्यक्रम में पहुंचेगे कई गणमान्य लोग
श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के दरौली प्रखंड के सुनीता विद्या नगरी दोन स्थित जे आर कान्वेंअ स्कूल में कल शनिवार 13 नवंबर 2021 को सुबह 10 बजे से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा निमित विभिन्न विषयों से संंबंधित मॉडल प्रदर्शित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि मनोज शंकर, न्यायाधीश, औद्योगिक न्यायाधिकरण पटना करेंगे ।
इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में डा0 रविन्द्र नाथ शुक्ला, सीएमओ, बिहार राज्य रक्त केन्द्र, पीएमसीएच पटना, डा0 मंजू सिंह, अध्यक्ष लक्ष्मी नर्सिंग होम सीवान, जुगल किशोर तिवारी, सचिन आरबीटी स्कूल सरेया तथा भोला प्रसाद शुक्ला, अधिवक्ता, उच्च न्यायालय मुम्बई उपस्थित रहेंगे।
बताते चले कि विद्यालय में प्रतिवर्ष विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है लेकिन विगत वर्ष कोरोना के लेकर आयोजित नहीं किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है।
यह भी पढ़े
सीवान में चार दिनों से लापता 3 युवकों का नही चला अब तक पता, अपहरण कर हत्या की आशंका
लालू की बेटी ने कंगना को कहा- सत्ता की दासी
मशहूर अभिनेत्री कंगना बोलीं- 1947 में मिली आजादी भीख थी, बयान पर भड़के पूर्व मुख्यमंत्री मांझी
उदयीमान भास्कर को अर्द्ध देने के साथ चार दिवसीय लोक आस्था का पर्व छ्ठ पूजा हुआ सम्पन्न.