Breaking

जिले में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच की बढ़ाई जाएगी स्थिति

जिले में कोविड-19 टीकाकरण एवं जांच की बढ़ाई जाएगी स्थिति

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

कोविड टीकाकरण एवं प्रतिबंध के सम्बंध में मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया गया आवश्यक निर्देश: टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाया जा रहा हर घर दस्तक अभियान:
छठ पूजा में भी घाट पर कैम्प लगाकर वंचित लोगों को लगाया गया टीका
गर्भवती महिलाएं भी लगा सकती हैं टीका:

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,  (बिहार):

टीकाकरण से वंचित लोगों को जल्द से जल्द टीका लगाने और संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक प्रतिबंध का पालन करवाने के लिए मुख्य सचिव द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में जिले के सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कोविड-19 टेस्टिंग एवं टीकाकरण की रफ्तार में तेजी लाने का मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिया गया।

बैठक में कहा गया कि भारत सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष रूप से कोविड-19 टीकाकरण अभियान चलाया गया है। लोगों द्वारा इस अभियान में भाग लेकर अबतक हमारा देश 100 करोड़ से अधिक लोगों के टीकाकरण लक्ष्य को पार कर चुका है। लेकिन अभी भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो अबतक टीकाकरण के दोनों डोज से वंचित हैं।

ऐसे लोगों को मुख्य रूप से चिह्नित कर उनका टीकाकरण करवाया जाए और सार्वजनिक स्थलों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करवाने के लिए आवश्यक प्रतिबंध भी लगाया जाए। जिससे कि कोई भी लोग संक्रमण के शिकार न हो सकें। बैठक में जिलाधिकारी राहुल कुमार, डीडीसी मनोज कुमार, पुलिस अधीक्षक दया शंकर, सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

टीकाकरण में तेजी लाने के लिए चलाया जा रहा हर घर दस्तक अभियान :
जिलाधिकारी राहुल कुमार द्वारा बताया गया कि कोविड-19 टीकाकरण में जिले कि स्थिति बहुत अच्छी है। जिले में 24.5 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षा का टीका लगाया जा चुका है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा समय समय पर विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमें अधिक से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाकर लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है। टीकाकरण में तेजी लाने के लिए अब हर घर दस्तक अभियान चलाया जा रहा है जिसकी मदद से स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर टीकाकरण के दोनों डोज से वंचित लोगों को टीका लगा रहे हैं। इसके अलावा संक्रमण से सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यक प्रतिबंध भी लगाया जा रहा है जिससे कि लोग कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें।

छठ पूजा में भी घाट पर कैम्प लगाकर वंचित लोगों को लगाया गया टीका :
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा महापर्व छठ पूजा के दौरान विभिन्न घाटों पर वंचित लोगों के टीकाकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन किया गया। वहां पूजा में आए लोग पूजा करने के साथ ही कोविड-19 का टीका भी लगा रहे थे। सिर्फ प्रातः अर्घ के दिन ही जिले में तेरह सौ से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है।

गर्भवती महिलाएं भी लगा सकती हैं टीका :
सिविल सर्जन डॉ. एस. के. वर्मा ने कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग कोविड-19 का टीका लगा सकते हैं। इसमें गर्भवती महिलाएं भी शामिल हो सकती हैं और अपना टीका लगा सकती हैं। टीका लगाने से गर्भवती महिलाओं को किसी तरह की कोई समस्या नहीं होती है। इसलिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड-19 का टीका अवश्य लगाना चाहिए।

यह भी पढ़े

बोलेरो के चपेट में आने से किशोर की मौत

मौसम विभाग का अलर्ट,पांच दिनों तक भारी बारिश होगी.

प्रधानमंत्री ने आरबीआई की दो अभिनव ग्राहक केंद्रित पहलों की शुरुआत की.

क्‍यों मचा है बवाल,सलमान खुर्शीद की पुस्तक ‘सनराइज ओवर अयोध्‍या’ पर.

दो राज्यों में बंटा हुआ है रेलवे प्लेटफार्म और 4 भाषाओं में यात्रियों को मिलती है सूचना.

Leave a Reply

error: Content is protected !!