Breaking

सुहागरात के दिन दुल्हन कर गई बड़ा कांड, शादी के लिए व्याकुल दुल्हे के टूट गए अरमान

सुहागरात के दिन दुल्हन कर गई बड़ा कांड, शादी के लिए व्याकुल दुल्हे के टूट गए अरमान

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अगर आप भी सोशल साइट या shadi.com से रिश्ते की तैयारी में हैं तो सचेत रहने की जरुरत है. क्योंकि इन दिनों लुटेरी दुल्हनों का खौफ बरकरार है. ताजा खबर राजस्थान से है जहां एक लुटेरी दुल्हन लगभग 80 लोगों से शादी करके करोड़ों का चूना लगा चुकी है. हालाकि अब पुलिस लुटेरी दुल्हन की तलाश में मुस्तैदी से लग गई है. स्थानीय पुलिस का कहना है उसके नंबर्स ट्रेस किये जा रहे हैं. जल्द ही इस तरह का कृत्य  करने वाला पूरा गैंग पुलिस की गिरफ्त में होगा. राजस्थान के अलावा बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में लुटेरी दुल्हन ने दर्जनों लोगों को ठगा है. हालाकि यह दुल्हन एक ही या अलग-अलग इसके पुख्ता सबूत नहीं मिल सके हैं.

जानकारी के मुताबिक यह लुटेरी दुल्हन ना सिर्फ ज्वेलरी सामान लूट रही है, बल्कि एक परिवार की सामाजिक इज्जत भी लूट रही है, दरअसल राजस्थान में
तेजी से लिंग अनुपात में कमी आई है जिसकी वजह से कई बार लड़कों की शादी नहीं हो पाती जल्दी शादी के चक्कर में परिवार दलालों के चक्कर में पड़ जाता है या शादी डॅाट कॅाम पर रिश्ते की तलाश कर लेता है. जिसके बाद भोले-भाले परिवार के लड़के फंस जाते हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक लुटेरी दुल्हन के खिलाफ 80 से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं.

पुलिस के मुताबिक लुटेरी दुल्हन गिरोह के मास्टर माइंड दलाल होते हैं. यही दलाल पीड़ित परिवार से संपर्क करता है. पीड़ित परिवार को बताया जाता है कि जिस लड़की से उनकी शादी हो रही है वह धार्मिक है और परिवार का अच्छे से ख्याल रखेगी.  दलाल की चुपड़ी बातों में पीड़ित परिवार आ जाता है और बस वही से वह लुटेरी दुल्हन गिरोह का शिकार होना शुरू हो जाता है. शादी की अगली रात को जैसे ही सुबह होती है तो लुटेरी दुल्हन घर में रखे ज्वेलरी और अन्य जरूरी सामान लेकर रातों-रात फरार हो जातीं है.

 

यह भी पढ़ें

Raghunathpur:लच्छीपुर  डीह बाबा के स्थान पर 24 घण्टे का महाष्टयाम शुरू

बिहार में चार हजार महिलाओं ने लिखी बदलाव की कहानी,कैसे?

आज गर्भवती महिलाओं को लगाया जाएगा कोविड का टीका

17 नवंबर को कचनार गांव जाएंगे पूर्व डीजीपी गुप्‍तेश्‍वर पांडेय

बिहार में पांच दिनों का देसी फूड फेस्टिवल,क्या है खास?

परिंदा 8925 किलोमीटर उड़कर अफ्रीका से हिमाचल पहुंचा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!