मातृ-मृत्यु दर में कमी लाने के लिए कैंप लगा, महिलाओं को दी गयी जानकारी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है पर छठ पर्व को लेकर 13 नवम्बर को शिविर का आयोजन किया जा रहा है। चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।मौके पर दर्जनों महिला स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रही।
वही गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा पीएचसी में नहीं रहने पर रोष जताया। वहीं गर्भवती ने बताया कि यदि पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहती तो उन्हें महंगे दामों पर निजी अल्ट्रासाउंड मशीन में जांच के लिए नहीं जाना पड़ता। जांच शिविर में गर्भवती की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच के बाद कोरोना जांच के साथ कोरोना वैक्सीन दी गई।
यह भी पढ़े
Raghunathpur:नरहन में लगी आग से अनाज,साइकिल व मोटरसाइकिल जला,एक मवेशी भी झुलसा
रावण का मृत्यु के समय आयु कितनी थी?
रुद्राक्ष सभागार में तीन दिवसीय संस्कृति संसद का आयोजन