मशरक की खबरें ः पुलिस ने 362 बोतल अंग्रेजी शराब घर के अन्दर से बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना पुलिस ने रविवार को अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाते हुए 362 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया,वही शराब धंधेबाज पुलिस बल को आता देख फरार हो गए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तो बनसोही गाँव में राहुल श्रीवास्तव और भैरव सिंह पुलिस बल को आता देख फरार हो गए, वहीं राहुल श्रीवास्तव के घर के अन्दर से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। बरामद शराब 362 बोतल है जो 142 लीटर के करीब है। जप्त शराब झारखंड राज्य निर्मित है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
एस एच-90 पर चैनपुर गांव में अनियंत्रित ऑटो पलटी,एक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक महम्मदपुर एसएच-90 पर मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में मशरक की तरफ से डुमरसन जा रहा अनियंत्रित ऑटो पलट गया जिसमें पैदल राहगीर गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान चैनपुर गांव निवासी स्व बंगाली साह का 75 वर्षीय पुत्र गंगा साह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद एक्स-रे के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना में आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह ने बताया कि चैनपुर गांव में डुमरसन जा रहा अनियंत्रित ऑटो पलट गया जिसमें पैदल राहगीर वृद्ध घायल हो गया वही ऑटो में सवार लोग बाल बाल बच गए। वही घायल वृद्ध को कुंदन सिंह के सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया। परिजनों के द्वारा घटना की सूचना थाना पुलिस को दे दी गई है।
यह भी पढ़े
सीवान में मारपीट में महिला की मौत
देश की आधी आबादी शुगर रोग से है ग्रसित -शकीलुर रहमान
बीड़ीओ ने पौधा लगाकर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का लिया संकल्प
युवाओ ने उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन का किया स्वागत