अपहृत युवक को अभ्युक्त स्वयं लेकर आया थाना
कहा मैन अपहरण नही किया था,यह चोरी के मामले से बचने के लिए चेनई कमा रहे था।
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
अपहृत को चेनई से लेकर आया थाना,अपहृत ब्यक्ति को पुलिस के सामने खरा कर अभ्युक्त निर्दोष होने की कर रहे थे याचना।मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के तरवार पंचायत के मुड़ा मठिया का है।घटना 27 नवम्बर 2020 का बताया जाता है।इस मामले में अपहृत गुड्डू गिरी की पत्नी सोना देवी ने छपरा न्यायलय में एक परिवाद दायर कर अपने पति का अपहरण हो जाने का आरोप लगाया था।इस मामले में गांव के ही नरेश गिरी व शोभा देवी को अभ्युक्त बनाया था।एक वर्ष हो गया था,पुलिस इस मामले में संज्ञान ले रही थी,इसी बीच आरोपितो को युवक के चेन्नई में होने का पता चला,जहाँ वे स्वयं जाकर अपहृत को लेकर थाना लाया।इस सम्बंध में अपहृत ब्यक्ति गुड्डू गिरी ने बताया कि मैं इनके टेंट में काम करता था,अचानक समान की चोरी हो गई,चोरी के मामले में फंसने के भय से हम यहाँ से फरार हो गया,चेनई में जाकर काम करता था,बीच बीच मे घर पैसा भी भेजता था, पत्नी से बात चित करने की बात बताई।वही अभ्युक्त नरेश गिरी ने कहा कि एक वर्षो से इस मामले को लेकर पूरा परिवार पीड़ित है,अपहृत युवक को खोजने में दिन रात एक करने की बात कही।
यह भी पढ़े
सीवान में मारपीट में महिला की मौत
देश की आधी आबादी शुगर रोग से है ग्रसित -शकीलुर रहमान
बीड़ीओ ने पौधा लगाकर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का लिया संकल्प
युवाओ ने उधोग मंत्री शहनवाज हुसैन का किया स्वागत