हरपुरजान गांव में जमीनी विवाद में मारपीट में एक घायल, चौकीदार समेत 15 पर लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के हरपुरजान गांव में जमीनी विवाद में मारपीट कर एक शख्स को घायल कर दिया गया। वही मामलेे में थाना स्तर के चौकीदार समेत 15 को मारपीट के लिए जिम्मेदार बताते हुए रविवार को थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है ।
पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। मामलेे में हरपुरजान गांव निवासी सुरेश सिंह पिता स्व मजिस्टर सिंह ने बताया कि 12 नवम्बर को अपने भाई के जमीन पर खड़े थे कि चौकीदार शिव शंकर सिंह, रामबाबू सिंह समेत 15 लोगों ने लाठी डंडे और तलवार से लैश होकर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया।
जिसमें वे घायल हो गए वही इसी बीच मेरे बेटे के द्वारा तलवार छीन मेरी जान बचाई गयी नही तों उन सभी के द्वारा मेरी हत्या कर दी जाती। मामले में चौकीदार शिव शंकर सिंह और प्रदीप कुमार सिंह ने धमकी देते हुए कहा कि यदि थाना पुलिस के पास जाओगे तो जान से मार देंगे। मामलेे में थाना पुलिस के द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढे
बाबा साहेब डा बी आर अम्बेडकर जी का 65 वाँ महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर को मनाया जाएगा
अखंड अष्टयाम को लेकर निकला कलश यात्रा
मशरक की खबरें ः पुलिस ने 362 बोतल अंग्रेजी शराब घर के अन्दर से बरामद, धंधेबाज फरार