Breaking

मैरवा की बेटी अन्तिमा का चयन भारतीय रग्वी फूटबाल टीम में हुआ

मैरवा की बेटी अन्तिमा का चयन भारतीय रग्वी फूटबाल टीम में हुआ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीनियर एशियन महिला रग्वी 7 फूटबाल चैम्पियनशिप में करेगी भारत का प्रतिनिधित्व

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

सऊदी अरब में 26 नवंबर 2021से 29 नवंबर 2021तक आयोजित एशियन सिनियर महिला रग्वी चैम्पियनशिप हेतू घोषित 14 सदस्यीय भारतीय टिम में अन्तिमा का चयन हुआ है ,जो सऊदी में 26 नवंबर 2021 से 29 नवंबर 2021तक आयोजित है ।विदित हो कि भारतीय रगवी फूटबाल संघ द्वारा ओडिसा के किट युनिवर्सिटी में 9 अक्टूबर 2021से आयोजीत भारतीय रग्वी फूटबाल टीम के प्रशिक्षण सह चयन शिविर में भारतीय टिम हेतू गठित 14 सदस्सीय टिम में रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की स्टार एथलीट अन्तिमा का चयन किया गया है ।बिहार से प्रशिक्षण शिविर में जाने वाले 5पुरुष एवं 5 महिला खिलाडियों को रग्वी बिहार के मुख्य संरक्षक माननीय मंत्री श्रवण कुमार ने सम्मानीत करते हुए 8 अक्टूबर को रवाना किया था ।यह जानकारी रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के कोंच संजय पाठक ने बिहार रग्वी फूटबाल संघ के महासचिव पंकज ज्योति के हवाले से दी है ।विदित हो कि अन्तिमा मुडियारी पंचायत स्थित स्व जनार्दन प्रसाद गुप्ता एवं माता रुक्मिणा देवी की सबसे छोटी संतान है ।

रग्वी खेल में आने से पुर्व अन्तिमा बिहार की सर्वश्रेष्ठ एथलीट रह चुकी है एवं राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगीता में अंडर 14 आयु वर्ग 100एवं 200मीटर प्रतियोगीता में दो स्वर्ण,एक रजत एवं एक कांस्य पदक भी जीत चुकी है ।सिनियर वर्ग एवं कोरोना महामारी के चलते उसके प्रदर्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा और एथलेटिक्स छोड़ कर रग्वी खेल के तरफ ध्यान केंद्रित किया ।विदित हो कि रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की कई खिलाड़ियों ने वर्ष 2014 से बिहार रग्वी टिम में शामिल होकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन किया है और बिहार के लिए पदक जीतने मे भूमिका निभाई है जिसमें पुतुल,सलमा,प्रियंका एवं उषा शामिल रही है ।

अन्तिमा के कोच एवं रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने बताया की अन्तिमा को रग्वी फूटबाल मे निखारने एवं तैयार करने में बिहार राज्य रग्वी फूटबाल संघ के महासचिव पंकज ज्योतीजी एवं उनके प्रशिक्षकों का बहुत बड़ा योगदान है ।वैसे आज बिहार राज्य रग्वी फूटबाल की टिम पुरे भारत में एक सशक्त एवं मजबूत टिम है जो सभी राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कोई न कोई पदक प्राप्त कर बिहार को गौरवान्वित करता है तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पर भी बिहार राज्य रग्वी टिम की बेटियाँ गौरव बढ़ा रही हैं,इसके पीछे पंकज ज्योती का कठिन श्रम एवं समर्पण को दर्शाता है।बताते चलें की अन्तिमा को निखारने में मुजफ्फरपुर जिला रग्वी संघ का भी बड़ा योगदान है ।

अन्तिमा का चयन मोतिहारी में आयोजीत एक सप्ताह के चयन सह प्रशिक्षण शिविर में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर किया गया था ।इधर अन्तिमा के भारतीय सिनियर महिला रग्वी फूटबाल टीम में शामिल होने पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,आई एम ए सिवान के सचिव डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी,डॉ रामएकबाल गुप्ता,डॉ अशोक कुमार,हिमेश्वर ह्युमन स्पोर्टस एण्ड एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव पूनम देवी,हेमंत कुमारपाठक ,सिवान रग्वी फूटबाल सचिव सन्तोष कुमार सिंह ,सतीश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बधाई एवम शुभकामनायें दी है ।

 

यह भी पढ़े

शराब पार्टी में दोस्‍तों ने मिलकर युवक की गोली मारकर कर दी हत्‍या

छपरा से भाग कर दिल्‍ली गयी लड़की से सामूहिक दुष्‍कर्म

प्रैक्टिकल कॉपी देने के बहाने घर से बुला युवकों ने दो नाबालिग सहेलियों से किया रेप

सम्मेलन में संतवाणी से गूंजा बाल गांव का सत्यनाम आश्रम

Leave a Reply

error: Content is protected !!