Breaking

मशरक की खबरें ः  रूपयों के लेन देन में हुई  विवाद में मारपीट,चार घायल

मशरक की खबरें ः  रूपयों के लेन देन में हुई  विवाद में मारपीट,चार घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के धौरी गोपाल गांव में सोमवार को मामूली पांच सौ रुपए के लेन-देन के विवाद में जमकर मारपीट हो गई जिसमें चार महिला पुरुष गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए। ड्युटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अनंत नारायण कश्यप ने घायलों का प्राथमिक उपचार कर गंभीर रूप से घायल महिला की सर पर लगें गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।घायल धवरी गोपाल गांव निवासी सकल साह का 42 वर्षीय पुत्र रामेश्वर साह, रामेश्वर साह की 51 वर्षीय पत्नी जानकी देवी,सकल साह का 50 वर्षीय पुत्र राजेश्वर साह,स्व लक्ष्मी साह का 30 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर साह के रूप में हुई। घायल जानकी देवी ने बताया कि उसने पड़ोसी से 500 सौ रुपए उधार में लिए थें उसी को लेकर उनके द्वारा तदागा किया गया जिस पर उनके द्वारा घर पर चलकर देने की बात कही उसी में पड़ोसी द्वारा उग्र होकर मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायलों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक में डाक विभाग का एटीएम बना शो पीस, छः महीने से पड़ा हैं बंद

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक बाजार अवस्थित मुख्य डाकघर मे खाताधारकों के सुविधाओं के लिए एटीएम मशीन लगवाई गई है। मशरक प्रखंड में दस हजार से अधिक खाताधारक हैं जो विभिन्न योजनाओं में अपनी रकम जमा करते हैं व समयावधि मे निकालते हैं।डाक विभाग ने एटीएम तो लगवा दिया पर अब तक पिछ्ले छः महीने से बंद रहने से सभी खाताधारक परेशान हैं। वही डाकघर के द्वारा अपनी सेवाओं में लगातार वृद्धि कर रहा है पर सभी सेवाओं में लगातार सुधार नही कर पा रहा है जिससे डाक विभाग के उपभोक्ता परेशान हैं।वही स्थानीय रंजन कुमार सिंह बताते हैं कि भारतीय डाक विभाग द्वारा शुरू की गयी एटीएम सेवा शुरूआत में ही लड़़खड़ा गई । ज्यादातर महीने एटीएम मशीन बंद पड़ी रही वही पिछ्ले छः महीने से बंद पड़ी है जिसके कारण ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। वहीं मशरक डाक पाल मो क्यामुदिन ने बताया कि वे इस डाकघर में नये आए हैं इस समस्या के बारे में वरीय पदाधिकारियों को जानकारी दी गई वे जल्द इस समस्या का समाधान करने की बात कह रहे हैं। डाकघर पर पैसे निकालने आये छोटा संजय ने कहा कि शुरूआत में सेवाएं अच्छी थीं लेकिन अब ज्यादातर समय एटीएम मशीन बंद मिलती हैं। कई बार अधिकारियों से शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।

 

विद्यालय के गेट पर लटका ब‍ि‍जली का तार,  बच्चों के साथ कभी हो सकता है हादसा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड क्षेत्र अवस्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय आश्रम के मुख्य गेट के उपर 220 वोल्ट की तार लटकी हुई है वही उसी तार के नीचे से प्रतिदिन शिक्षक समेत सैकड़ों बच्चे आते जाते हैं। तार टूट कर यदि गिरता है तों बच्चे समेत शिक्षक इसकी चपेट में आ सकतें हैं। हालांकि विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार प्रसाद ने सोमवार को बताया कि बिजली विभाग को इसकी दो बार लिखित शिकायत की गई है पर विभाग ऐसी जगहों पर ध्यान नहीं दे रहा है जो कभी भी बड़े हादसे को बुलावा दे सकता है। उन्होंने बताया कि तार गेट के पास से ही जा रहा है जो जमीन से लगभग पांच छः फुट की दूरी पर है।जिससे बराबर बड़ी दुर्घटना का भय बना रहता है। बाजार क्षेत्र में विभाग के द्वारा कर्मचारी प्रतिनियुक्त किया गया है। मगर विभाग और कर्मचारी की लापरवाही से बिना सुरक्षा के विद्यालय के मुख्य गेट पर तारों का लटकना ठीक नहीं कर रहा है। जहां तारें किसी दिन मौत बनकर बच्चों पर गिर सकती है।

 

नशा मुक्ति को ले मशरक प्रखंड के विद्यालयों में निबंध व वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में नशा नहीं करने को लेकर लोगों में जागरुकता लाने के लिए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में निबंध लेखन, वाद-विवाद,शपथ प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। कन्या मध्य विद्यालय मशरक के प्राचार्य धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के अनुसार विधालय में वर्ग 6 और 8 में निबंध लेखन व वाद विवाद प्रतियोगिता कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कक्षा छह से आठ तक के छात्रों के बीच शराब वर्जित, बिहार हर्षित विषय पर प्रतियोगिता हो रही है। कक्षा नौ से 12 तक के छात्रों के बीच मद्यपान बंद, घर-घर आनंद विषय पर कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक कुमार प्रमोद ने प्रतियोगिता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वही उच्च विद्यालय मशरक में प्रधानाचार्य अरूण कुमार वर्णवाल ने भी शपथ दिलाई।

 

यह भी पढ़े

आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार बाल दिवस पर बच्चों के संग जंगल प्लानेट का उद्घाटन किया

मैरवा की बेटी अन्तिमा का चयन भारतीय रग्वी फूटबाल टीम में हुआ

बाराबंकी की खबरें ः  मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी 

Leave a Reply

error: Content is protected !!