फुलवरिया के निवर्तमान मुखिया डॉ•मीना कुमारी द्वारा बनवाये गए चबूतरे की खूब हो रही है चर्चा
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सिवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का प्रचार प्रसार जोरो पर है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है उक्त तस्वीर आंदर-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग पर फुलवरिया गांव के मोड़ का है जहां गांव के गेट पर दोनो तरफ पीपल के विशाल पेड़ के जड़ पर दो बेहतरीन चबूतरे का निर्माण निवर्तमान मुखिया डॉ• मीना कुमारी के द्वारा कराया गया है,जिसकी चर्चा जिले में हो रही है।
चौदहवी वित्त आयोग योजना के अंतर्गत 3 लाख 44 हजार 400 रुपये की वितीय वर्ष 2019-2020 की पहली योजना के रूप में कराया गया हैं.बेहतरीन, आकर्षक और बिना भ्र्ष्टाचार किए अभिकर्ता सह पंचायत सचिव जगन्नाथ यादव के द्वारा उक्त योजना को सम्पन्न कराया गया हैं।
दुबारा मुखिया बनाने के लिए धुआंधार जनसम्पर्क करते नही थक रही है मुखिया प्रत्याशी डॉ•मीना कुमारी। ठंड दस्तक देना शुरू कर दिया है फिर पैरों में स्पोर्ट शु तन पर स्वेटर व शॉल लेकर स्वयं कुछ युवाओं को लेकर निकल जा रही है जनसम्पर्क में.यही अदा वोटरों को लुभा रही है और बिना किसी लड़ाई के जीत के तरफ काफी तेजी से आगे बढ़ रही है।
यह भी पढ़े
‘आयुष्मान योजना’ बनी जीवन का वरदान, अब खुशहाल जीवन जी रही है सारण की शिवकली
कोविड टीकाकरण के लिए पोलियो अभियान की तर्ज पर शुरू होगा “हर घर दस्तक” अभियान
16 नवंबर से हर घर दस्तक टीम का कोविड टीकाकरण अभियान
कोविड-19 टीकाकरण की शत प्रतिशत सफलता को आज से जिले में हर घर दस्तक अभियान